Friday, September 04, 2009

आग लगी तो शहर के सारे चूहे भाग गए!!!!

नमस्कार आप सब को .

आज की चर्चा की शुरुआत दिगम्बर नासवा जी के पोस्ट से बरसों बीते मेरी देहरी से सब काग गये.

सोने वाले सोए रहे घर वाले जाग गए
आग लगी तो शहर के सारे चूहे भाग गए
कच्ची पगडंडी से जब जब डिस्को गाँव चले
गीतों की मस्ती सावन के झूले फाग गये.

दिगम्बर जी की ये रचना बहूत दिनों के इंतज़ार के बाद पब्लिश हुई है . लेकिन काम की रचना .

My Photo अपने आशीष जी जानकारी दे रहे है ब्लॉग पर नए चैरिटी के बारे में


ब्लॉग पर यह कैसी चैरिटी??



My Photo बबली जी की रचना

मिलने की खुशी बिछड़ने का गम,
तन्हा उदास है हम,




Kathakali_of_keralaआज केरला से हमारे साथ है चन्दन कुमार झा और बता रहे है त्यौहार ओणम के बारेमें . आज की पोस्ट उनकी दूसरी कड़ी है इस त्यौहार के बारे में आप यहाँ से जाकर उनकी ये पोस्ट पढ़सकते है .


अपने मुरारी पारीक जी picture कुछ दिन पहले ब्लॉग बुखार से पिदिईत होकर घर चले गए थे लेकिन वापस हुए है
झगड़े लफड़े के साथ !!! :)




My Photo
देशनामा पर कुलदीप सहगल जी है और बता रहे है कुछ ब्लागिंग के सार्थक प्रयोग के बारे में. आपके अनुसार -

ब्लॉग का इस्तेमाल फोरम की तरह भी किया जाना चाहिए...बीबीसी की तरह ऐसे
मुद्दों पर सार्थक बहस होनी चाहिए जो हमारे समाज को उद्वेलित करे रखते
हैं...ऐसा ही एक मुद्दा मैं रखता हूं...घरों में बुज़ुर्गों की
उपेक्षा...बीबीसी की सलमा जैदी जी ने ताजा ब्लॉग में दिल्ली जैसे महानगरों
में अकेले रहने वाले बुज़ुर्गों की हत्याओं की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई
है...

[5[1].+Money+Plant.jpg]


बच्चा घिसटता जाता है
तोड़ डालता है पत्ते
उखाड़ फेंकता है
छोटा सा पौधा



My Photoडा. शास्त्री जी अपने कुछ संस्मरण बाट रहे है आपके साथ कि किस तरह मनुष्य अंत समय में

‘‘अन्त समय देख कर ढोंग-ढकोसला खत्म’’ (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)









4 comments:

दिगम्बर नासवा said...
This comment has been removed by the author.
दिगम्बर नासवा said...

शुक्रिया पंकज जी ........... आज हो हमारा भी ज़िक्र आ गया आपकी चिट्ठा चर्चा में ........... शुक्रिया .......
पूरी चर्चा लाजवाब है .......

Chandan Kumar Jha said...

धन्यवाद पंकज जी.....सुन्दर चर्चा है. आभार.

Ashish Khandelwal said...

वाह जी वाह, आपकी चिट्ठा चर्चा का अंदाज निराला है.. हैपी ब्लॉगिंग

पसंद आया ? तो दबाईये ना !

Followers

जाहिर निवेदन

नमस्कार , अगर आपको लगता है कि आपका चिट्ठा चर्चा में शामिल होने से छूट रहा है तो कृपया अपने चिट्ठे का नाम मुझे मेल कर दीजिये , इस पते पर hindicharcha@googlemail.com . धन्यवाद
हिन्दी ब्लॉग टिप्स के सौजन्य से

Blog Archive

ज-जंतरम

www.blogvani.com

म-मंतरम

चिट्ठाजगत