Saturday, February 27, 2010

लागल झुलनिया के धक्का----पहिरी हमरो पैजामा----बालम मोर गदेलवा ---"चर्चा सिर्फ़ होली चिट्ठों की" (ललित शर्मा)

मौसम बदल रहा हैं और साथ मे कुछ सर्द गर्म के कारण अब स्वास्थ्य पर भी हमला हो रहा है। कल से हमारे स्वास्थ्य पर भी इसका प्रभाव दिखा। होली की उमंग ने उत्साह बनाए रखा है अन्यथा आराम के अलावा कोई चारा नही था। होली  साल भर मे आने वाला सभी तबकों का त्योहार है जिसे सभी उल्लास से मनाते हैं। बच्चे बुढे सभी प्रतीक्षा करते है होली की। सबकी उमंगे जवान रहती हैं बस एक दिन धमाल हो जाए, बच्चे-बुढे, अमीर-गरीब, छोटे-बड़े सब एक हो जाएं और बैर-दुस्मनी भुल कर होली का पर्व मनाएं।....... भाइयों और बहनों चर्चा  शुरू करने से पहले हमने खाया है भांग का गोला........इसलिए आज चर्चा में भी भांग मिला है. ....अगर किसी कों चढ़ जाये नशा तो हमारी कौनो गारंटी नहीं है.........टेक हैंडल विथ केयर.....कांच का समान है टूट सकता है.....बुरा ना मानो होली है........आज चर्चा करेंगे सिर्फ़ होली के चिट्ठों की। मै ललित शर्मा आपको ले चलता हुँ आज के "चर्चा हिन्दी चिट्ठों की" पर.......................
होली की सबसे बड़ी न्यूज है कि धोनी ने जिस कुएं का पानी पीया वो अदा जी के घर में ही है तभी धुंवाधार चौके छक्कों के साथ शतक भी लग रहे हैं, भैया धोनी कों ही क्यों पूरी टीम कों पिलाओ उस कुंवे का पानी जिससे आस्ट्रेलिया कों याद आ जाये अपनी नानी..........रमलू सियार भी टुन्न है खाये वो जूते तेरी गली में सनम  कहते घूम रहा है.....जब इतना ही मालूम था जूते पड़ने वाले है तो गए क्यों थे गली में रास्ट्रीय राजमार्ग पर चलना था...वहां जूते पड़ते तो टी वी वाले इंटरव्यू लेते अख़बार वाले फोटू छापते अब गली में चुपचाप जूते खाने पर तो कोई कवरेज या प्रचार नहीं मिलने वाला है..
पिछले होली में फटा था पैजामा और गिरिजेश भाई अभी पूछ रहे है कि का तुम पहिरी हमरो पैजामा ? भैया जब हमको पैजामा का जरुरत था तब तो दिया नहीं और अब पूछ रहे है. समय कि कीमत होती है समय पर देते तो हो सकता है पहिन ही लेते अब धरे रहिये अपने पैजामा कों. जिन्होंने फाड़ा है हमारा कुरता. वो लाकर देंगे पैजामा भी..डॉ मनोज मिश्र जी लाये है होली का फाग जमा दिया है राज और चल रहा है...न देबय कजरवा तोहके  ना देब हमें  कौन सी पड़ी है लाल छड़ी मैदान खड़ी है....खूब लड़ी है खूब लड़ी है यहाँ होली का प्रवचन चल रहा है मुशायरा के रूप में चार दिन हो गया हम भी सुन रहे हैं...आप भी सुनिए बहुत धमाल है...शब्दों का कमाल है गजल नहीं है हजार सुना रहे है  पकड़ पकड के होली का गुलाल लगा रहे हैं
राजकुमार ग्वालानी रहते शहर में है बने हुए है शहरिया .....होली आई तो याद आ गई है गांव की गोरिया. गांव कों भूलो होली शर में मनाओ और हुल्लड़ हो तो प्रसाद में पुलिस के डंडे भी खाओ..उत्तराखंड में भी होली की बाहर छाई है...रंग-रंगिलि बहार ऐगे होरी की.यहाँ भी होली की बाहर आई है.....गिरीश पंकज भाई कल ही तो कह रहे थे तुम्हारी होली देख कर मुझे भी होली खेलने का मन हो रहा है...लेकिन रात बीतते ही विचार बादल गए और अब कह रहे हैं..होली में ठिठोली मत करो अभ आप ही बताईये कल ही आपका लिग परिवर्तन कर दिया राजीव तनेजा ने और अब भाई से भौजी बन गए है तो ठिठोली भी सहना पड़ेगी और गुलाल भी लगवाना पड़ेगा आपके साथ साथ हम भी फँस गए चक्कर में वो फोटो में आयटम डांसर बना दिया है अब क्या किया जाये? खैर उसके लिए तो हमने नोटिश चस्पा कर दिया है..
अब एक होली ऐसी भी होती है जहाँ पत्थर बरसाए जाते है और खून खराबा होता है उसके विषय में बता हैं कमलेश वर्मा जी डूंगरपुर की खूनी होली अब ऐसी होली तो कौन खेले मूड कान फोड़वाने वो तो रंग गुलाल खेलने से ही फुट जाते हैं...सुरेश चंद गुप्ता जी ने अग्रिम सूचना दे दी है कि होली आई, होली आई अब खेलना ना खेलना तुम्हारी मर्जी है  नारी के कविता ब्लाग पे भी होली मन रही है..होली है !  होली का अवसर हो और सुलभ ना हो सतरंगी तो कैसे होली मनायेगा बजरंगी होली में ठिठोली > एक से बढ़कर एक बुढऊ > रंग बरसे इन्होने जो बरसाया है रंग सब बुढाऊ हो गए है दंग बज रहा है होली पर मृदंग. 
इधर चंदू घर के अन्दर ही नगाड़े पीटने लग गया है.! होली है-भाई होली है. सब तरफ मस्ती का छाया है रंग. साहित्य शिल्पी पे भी है ये रंग बिरंगे फूल धूम धाम से मनाओ होली मत जाना भूल  वंदना जी कों रंगों ने इतना भरमाया है कौन से रंग से कैसे खेलें होरी समझ में नहीं आया है.....वंदना जी खेलिए जी भर के होली,...... बाजार में हर्बल रंग भी आया है....लाल..पीला, हरा ..नीला हर  तरफ छाया है. क्या बताएं होली हो और वयस्कों के लिए कोई अलग से सामग्री ना होतो कैसे पता चले की होली है...अरविन्द मिश्रा जी वयस्कों के लिए सामग्री लेकर आये हैं जरा दूर से ही देकिये.....बालम मोर गदेलवा -एक एडल्ट पोस्ट (गदेलों की तांक झाँक वर्जित है) इन्होने पहले से ही बोर्ड लगा दिया है कि वयस्कों कों छोड़ के कोई भी देख सकता है.....क्योंकि जहा व्यस्को के लिए लिखा रहता है उस फिल्म में सभी अवयस्क ही पाए जाते हैं  वे समझ जाते हैं कि यह फिल्म विशेष रूप से उनके लिए ही है...
ये लो भैया फगुनाहट का सम्मान भी हो गया.....रविन्द्र प्रभात जी खुशखबरी लेकर आये है...." परिकल्पना फगुनाहट सम्मान-2010" दुआ कीजिए रचनात्मक असंतोष की यह आग लगातार जलती रहे...! अब असंतोष की आग तो जलेगी ही भैया सीधा सीधा होली पे नुकसान उठाया है और एक साल का इंतजार आपने कराया है.देखेंगे अगले साल तक जलाएंगे आग लेकिन गैस का बिल कौन भरेगा यही चिंता है...आज कल तो गांव गंवई में भी गैस का ही चूल्हा जलता है...हस्तिना पुर में भी होली  खेली जा रही है के एम मिश्रा जी लेकर आये हैं.हस्तिनापुर में होली (हास्य-व्यंग्य, कार्टून) आप भी उठाईये होली का आनंद.... 
पदम् सिंग  सुना रहे हैं....लागल झुलनिया के धक्का बलम कलकत्ता निकरि गए  देखो भैया हम पहिले ही बताये देते है.... बंगाली टी टी का कोई भरोसा नहीं है  कहीं बिना टिकिट पकड़ लियेतो तो फेर मन गई होली तनी ध्यान रखिये..घुघती बासूती जी कह रही हैं...वह गोबर होली वर्ष था पहले गांव में गोबर से भी होली खेली जाती थी लेकिन अब गोरु कम हो गये कल ही अम्मा बता रही थी कि आंगन लीपने के लिए भी गोबर किलो भाव से लेना पड़ रहा है इसलिए गोबर से होली खेलना तो बहुत ही महंगा पड़ेगा.. शोभा जी कह रही हैं .फिर आया फागुन अब आ गया है तो होली मना ही ली जाये परों तो चला ही जायेगा....विवेक रस्तोगी जी अब थक गए है यायावरी जिन्दगी से होली बेटे के साथ मनाना चाहते हैं...
अभी तक तो हमने आदमी ही होलियाते देखे है लेकिन अब होलियाए दोहे हैं. श्यामल सुमन जी ने होली का रंग दोहों पर भी चढ़ा दिया...तोषी भी होली मना रही हैं रंगों का त्यौहार है होली......ना जाने कितने रंग समाये है होली के इन रंगों में में........हरकीरत हीर जी भी रंगों कों समेट कर लायी है...कुछ रफ़ाकत के रंग ......कुछ मुहब्बत के फूल .....कुछ तल्ख़ हवाओं से गुंजारिश और अदब की चुनरी होली में  अब होली की चर्चा समपन्न हो रही है..हम भी होली मनाएंगे और होली के पहले और होली के बाद ब्लागर होली सम्मलेन भी कराएँगे....जहाँ ब्लागर होंगे रंग गुलाल होगा....बस सिर्फ बस प्रेम होगा इसके अलावा कुछ भी नहीं होगा....और कुछ के लिए जगह भी खाली नहीं होगी.......आप सभी कों ललित शर्मा की तरफ से होली की ढेर सारी शुभकामनाएं........ .....

Tuesday, February 23, 2010

मुर्गी तो जान से गई और खाने वाले को मजा नही आया--"चर्चा हिन्दी चिट्ठों की" (ललित शर्मा)

मौसम बादल रहा है वातावरण में हलकी सी गरमाहट आने लगी है. शर्म होते ही ठंडी हवा के साथ फूलों की खुशबु के साथ वातावरण गमक उठता है. बड़ा ही अच्छा मौसम है. पलास भी अब अपनी रंगत पर आने लगे है. उसके भी फ़ूल लालियाने लगे है. गेंहूँ -चने की फसल भी पक कर तैयार होने लगी है. और हमारे आम के पेड़ों पर तो कोयल ने अब स्थायी डेरा डाल लिया है.......सुबह शाम कुहू-कुहू की मधुर तन मन को मोह लेती है....अब लगाने लगा है कि सही मायने में हम होली के त्यौहार तक पहुँच गए है.......होली का त्यौहार अब दरवाजे पर दस्तक देने लगा है...होली टिप्पणियाँ भी ब्लॉगों तक पहुँच रही है........कुल मिला कर बुरा ना मानो होली का सार्थक उपयोग हो रहा है.......अब मैं ललित शर्मा आपको ले चलता हूँ आज के चिट्ठों की चर्चा पर ...........

चर्चा की शुरुवात करते हैं अजय झा जी की पोस्ट "तो आप ही बताईये ब्लागिंग क्या है?" अब ये तो बहुत बड़ा सवाल ही नहीं सवाला है............. मगर मुझे तो फ़िलहाल यही समझ में नहीं आ रहा है कि यदि जो सब ऊपर मैंने कहा है यदि वो सब ब्लोग्गिंग नहीं है तो फ़िर भईया आखिर है क्या ब्लोग्गिंग , हमे कोई ठीक ठीक बताए कि ब्लोग्गिंग क्या है ....हिंदी की सेवा तो कर नहीं रहे , लोगों से मिलने मिलाने के पीछे भी हमारा कोई छुपा एजेंडा है ..जरूर कोई गुप्त गुट बना रहे हैं हम ....हो सकता है हमारे गुट का उपयोग अगले साल हम राहुल गांधी को हराने के लिए कर दें 
भाई गिरीश बिल्लौरे जी ने जब से पोडकास्ट शुरू किया है...........वो की बोर्ड से लिखना ही भूल गये है.....अब बात भी पॉडकास्ट की भाषा में होती है...............बस दिन रात का एक ही काम रह गया है पॉडकास्ट......तो भैया समय हो तो कभी लिख भी लिए करो आज पॉडकास्ट में धमाल है विवेक रस्तोगी के साथ......सुनिए.......और गुनिये......... पदम् सिंग  जी प्द्मावली पर एक बहुत विचारनीय स्मरण लेकर आये हैं......रेलवे स्टेशन पर घटी एक घटना ने इन्हें लिखने को मजबूर कर दिया.......छोटा सा बडप्पन......जब भी उधर से गुजरता हूँ , नज़रें ढूंढती रह जाती हैं उसे लेकिन फिर कभी नहीं दिखा मुझे वहां, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़  शहर के रेलवे स्टेशन का जिक्र करता हूँ….. Friday, ‎February ‎24, ‎2006 दोपहर के बाद का समय था…हलकी धूप थी. गुलाबी ठण्ड में थोड़ी धूप अच्छी भी लगती है और ज्यादा धूम गरम भी लगती है … स्टेशन पर बैठा इंतज़ार कर रहा था और ट्रेन लगभग एक घंटे बाद आने वाली थी ….. बेंच पर बैठे बैठे जाने क्या सोच रहा था …

इधर ताउ जी ने खाट के नीचे आग लगा दी है, बस फिर क्या था जो खाट पर था वो उठ कर भाग लिया......क्यों नहीं भागेगा भाई ....उसे तो भागना ही पड़ेगा...........आईये पढ़िए......  आजकल के माहोल से त्रस्त होकर हमने एक पोस्ट "मेहरबां फ़रमाईये किस पर लिखूं?" लिखी थी. क्योंकि सच मे समझ नही आता कि क्या लिखें और क्या ना लिखें. लोगबाग चीरफ़ाड करने को उधार ही रहते हैं. असल मे वस्तु या कथ्य तो एक ही होता है परंतु हर आदमी उसका अवलोकन अपने नजरिये से ही करता है. जैसे हाथी को देखकर कोई कहेगा यह बहुत विशालकाय है..कोई कहेगा ..ये तो काला है...यानि हर किसी की अपनी नजर होती है.और खासकर ब्लागजगत में तो ताऊ के लिखे को देखकर लोग यही कयास लगाते हैं कि आज ताऊ ने ये किसके बारे में लिखा? कुछ लोग पूछते भी हैं और सलाह भी देते हैं कि ताऊ लौट आवो पुरानी गलियों मे. यहां सब तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं...अब ये ताऊ ना हुआ..कश्मीर का आतंकी होगया जो बहक कर फ़ैसलाबाद चला गया और एक रियायती पैकेज ताऊ को मुख्य धारा में लौटाने के लिये सरकार ने दिया हो?अब आप बताईये..ताऊ कहीं गया हो तो लौटे भी...ताऊ तो यहीं बैठा अपनी ताऊगिरी कर रहा है..अब ये अलग बात है कि कुछ लोग गलत फ़ेमिली से और कुछ लोग बहकावे मे आकर ताऊ के ठिये से चले गये हैं तो ताऊ का क्या दोष? ताऊ तो पहले भी उन पर जान छिडकता था अब भी छिडकता है. पर उनको ही ताऊ की जान की कद्र नही है. ये तो वही बात होगई कि "मुर्गी तो जान से गई और खाने वाले को मजा नही आया".

 
ब्लागर  मिलन स्थल पर योगाभ्यास 
इधर अवधिया जी कुछ कह रहे है.........और कुछ समझा रहे है.............बेवकूफ ब्लागर अब टिप्पणी पर पोस्ट लगा रहे हैं........क्या करे.......लिखने को कुछ बचा  ही नहीं .........उस्ताद जी ने टिप्पणी की है उनके पोस्ट में जाकर, हम चाहे जो भी टिप्पणी करें सामने वाला पढ़ता तक नहीं है बल्कि हमारी टिप्पणी पाकर खुद को सम्मानित समझता है। पर ऐसे लोगों को क्या कहें जो टिप्पणी का अर्थ निकालना चाहते हैं। भई टिप्पणी तो शान होती है पोस्ट की! उसका भी कुछ अर्थ होता है क्या? हमारे टिप्पणी करने का एहसान मानना तो दूर उल्टे हमारी उस टिप्पणी पर भी पोस्ट निकाल लेते हैं कि ऐसी टिप्पणी क्यों किया तुमने? हमारी टिप्पणी ही उनको चिपक जाती है और उसी पर पोस्ट तान देते हैं। अब कहाँ तक हम सफाई दें उनको? सफाई देते भी हैं तो उस सफाई पर भी एक पोस्ट लिख देंगे। लोग तो अधिक से अधिक टिप्पणी पाने के लिये तरसते हैं और ये ऐसे बेवकूफ हैं कि कहते हैं टिप्पणी में क्या धरा है? पाठक बढ़ाओ। अब आप ही बताइये कि दूसरे ब्लोगर पाठक नहीं होते क्या?
 तुम प्रेम का आधार हो प्रिय तुम प्रेम प्रतीक होतुम प्रेम का आधार होतुम ही तो हो पथ प्रेम कातुम ही प्रेम का द्वार होसर्द सुलगती रातों मेंशीतल मृदु अहसास तुममधुर स्वप्न हो नयनों केजटिल जीवन की आँस तुमजलती बुझती चाहों मेंतुम एक अमर अभिलाषा होघोर निराशा के रुक्ष्ण क्षणों मेंतृप्त........'उत्‍पादकता' से 'प्रकृति' महत्‍वपूर्ण, ये बात गांठ बांध लो सभी !! डायरी के एक पन्‍ने में मुझे यह कविता दिखाई पडी। पढने पर मुझे याद आया कि पर्यावरण दिवस पर आयोजित किसी कार्यक्रम में बोलने के लिए बेटे को कविता लिखना सिखलाते हुए मैने यह तुकबंदी की थी । यह पन्‍ना इधर उधर खो न जाए , इस ख्‍याल से इस यादगार कविता को यहां......अमीर बनना है, इसे पढ़िए...खुशदीप अमीर बनने का नुस्खा आपको बताऊंगा...ऐसा नुस्खा जिसमें आपकी धन-दौलत छिनने का कभी डर ही नहीं रहेगा, लेकिन पहले ज़िंदगी...जिंदगी कैसी है पहेली हाय, कभी ये रुलाए, कभी ये हंसाए...इस पहेली को सुलझा तो नहीं सकता लेकिन आज आपको विद्वान पुरुषों के अनमोल ख़जाने से,........ 
मैं खुले आकाश में उड़ना चाहती हूँ चौदह साल की रिंकू अपने खिलंदड़े स्वभाव के लिए घऱ-स्कूल में जानी जाती थी। किसी की कोई भी समस्या हो रिंकू के पास उसका समाधान रहता था। घर में मम्मी-पापा के अलावा एक बड़ा भाई था। घर में कभी उसको इस बात का अहसास नहीं कराया गया कि लड़की होने के कराण वह लड़कों..........मेरे शब्द ...यह पोस्टिंग पढने के लीये "design" पर क्लिक करें ...!फागुन फागुन ......फागुन फागुन (1) फागुन ने चूमाधरती को -होठ सलवट भरा रास रस। भिनसारे पवन पी गया चुपके से -.. खुलने लगेघरों के पिछ्ले द्वार । (2) फागुन की सिहरन छ्न्दबद्ध कर दूँ !कैसे ?क्षीण कटि - गढ़न जो लचकी ..कलम रुक गई। बालम मोर गदेलवा....फागुनी रंग को और गाढ़ा करनें के लिए आज आपके सामनें एक बहुत पुराना फाग गीत प्रस्तुत कर रहाहूँ,प्रश्न-उत्तर के रूप में वर्णित पूरी रचना शुद्ध अवधी में है ,जिसमें तत्कालीन पर्यावरण का भी कितना सुंदर चित्रण दीखता है..गांव की मिट्टी की महक लिए ऐसे गीत......

हैप्पी अभिनंदन में ललित शर्मा हैप्पी अभिनंदन में आज आपको जिस ब्लॉगर हस्ती से रूबरू करवाने जा रहा हूँ, वैसे तो आप उन्हें अच्छी तरह वाकिफ होंगे, लेकिन किसी शख्स के बारे में जितना जाना जाए, उतना कम ही पड़ता है। वो हर रोज किसी न किसी ब्लॉगर का चर्चा मंच ,चर्चा हिन्दी चिट्ठों की !!!....... माँ मेरे गीतों में तू मेरे ख्वाबों में तू,इक हकीकत भी हो और किताबों में तू।तू ही तू है मेरी जिन्दगी।क्या करूँ माँ तेरी बन्दगी।।तू न होती तो फिर मेरी दुनिया कहाँ?तेरे होने से मैंने ये देखा जहाँ।कष्ट लाखों सहे तुमने मेरे लिए,और सिखाया कला जी सकूँ मैं........गिरीश पंकज का व्यंग्य : शाम को उसे ‘टच’ मत करना बहुत दिनों से इच्छा थी कि  गपोडूराम के घर  जा कर  मिलूँ, कुछ बतियाऊं. कुछ उसकी सुनूं, कुछ अपनी सुनाऊँ, लेकिन टीवी देखने से मुझे फुरसत मिले तब न। जब से टीवी ने टीबी की  बीमारी की तरह जोर पकड़ा है,

होली का तरही मुशायरा :-सनम की गली में जूते खाने आज आ रहे हैं पाठशाला के तीन छिछोरतम विद्यार्थी गौतम राजरिशी, रविकांत पांडे और वीनस केसरी ।( वैधानिक और संवैधानिक सूचना :- इस ब्‍लाग के लिखने वाले ने किसी प्रकार की कोई भांग या अन्‍य नशीला पदार्थ का सेवन नहीं किया है । और पढ़ने वालों को इस बात पर विश्‍वास करना ही होगा । विश्‍वास न करो तो भाड़ में जाओ । ) हम कल से ही कह रहे थे कि भांग ऊंग खइबे,................1100 पोस्ट 364 दिन-राजकु्मार ग्वालानी-"चिट्ठाकार चर्चा" में (ललित शर्मा) संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है और राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में कहा है कि मंहगाई रोकना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है...अब मंहगाई काम करने को सरकार ने अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल कर लिया.....पर अभी तक सरकार क्या कर रही थी?


दिल में लड़कियों के लिए प्यार नहीं सिर्फ घृणा और नफरत बचेगी....आज कल बुद्धू बक्से पर एक शो बहुत चर्चा में है... राहुल दुल्हनिया ले जायेगा... दुल्हनिया ले जाये या नहीं पब्लिसिटी जरूर ले जा रहा है. राहुल महाजन... एक ऐसा नाम जो रातों रात फेमस हो गया. एक सेलेब्रिटी बन गया. पर मैं जानना चाहता हूँ कि आखिर उसका अतीत क्या................आदमी है सबसे बड़ा डिस्पोजेबल........!! इधर देख रहा हूँ कि देश में कई स्थानों पर प्लास्टिक थैलियों के खिलाफ जन-आन्दोलन वैगरह चल रहे है,और लाखों-करोड़ों-अरबों लोगों द्वारा प्रतिदिन उपयोग की जाने वाली यह चीज़ प्रदुषण का कारण बन चुकी है और यह सही भी है कि हमने अपने द्वारा इसका बे-इन्तेहाँ.............कुम्भ नहा आये..   मेरे मेला विभाग के दोस्त कुम्भ नहा आये। गए थे विज्ञापन को समेटन लगे आशीष ! गलत भी क्या है। गप श मैं मालूम चला की मेले मैं अनेक तरह के लोग थे। सबसे पहेल वह जो आर्थिक पुण्य मैं लगे थे जैसे की हम। फिर वह जो इंतजाम मैं लगे थे ,

‘‘मोबाइल फोन’’ (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”) पापा ने दिलवाया मुझको,सेल-फोन इक प्यारा सा। मन -भावन रंगों वाला,यह एक खिलौना न्यारा सा।।रोज सुबह को मुझे जगाता,मोबाइल कहलाता है।दूर-दूर तक बात कराता,सही समय बतलाता है।।नम्बर डायल करो किसी का,पता-ठिकाना बतलाओ।मुट्ठी में इसको पकड़ो और,संग कहीं भी ले...............रुचिप्रिया भारतीय आपके स्नेह और आशीर्वाद की पात्र है   प्यारे मित्रो !28 अप्रेल 2009 को मैंने अपना पहला ब्लॉग बनाया और धीरे धीरे कब मेरे ब्लोग्स की संख्या २२ हो गई पता ही नहीं चला । सभीब्लोग्स पर अलग-अलग मैटर डालता रहता हूँ और सक्रिय रखताहूँ हालाँकि समयाभाव के कारण ये मुश्किल है कोई मुझे बतायेगा…..वो कौन थी……. जून जुलाई की गर्म मैं करीब चार बजे दुपहर बाद मैं अपने क्लिनिक पर बैठा बार बार  पहले से ही गीली हो चुकी रुमाल से अपना चेहरा पोंछता  कैन फोलैट के पिलर्स आफ अर्थ मैं माथा गङाये हुए बैठा मरीजों का इंतजार कर रहा था….एक नये डाक्टर के लिए इससे ज्यादा........

अब देता हुँ चर्चा को विराम-----सभी को मेरा राम-राम.





Monday, February 22, 2010

ज़रूरी ऐलान: सुनो. सुनो...होशियार-तलवारें खिंच गई हैं..."चर्चा हिंदी चिट्ठों की" (ललित शर्मा)

चंदा सकेल के मंदिर, धर्मशाला, मस्जिद बनाना तो आम बात है, लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के बरियार पुर गांव के ग्रामीणों ने चंदा करके एक पोलिस चौकी का निर्माण किया है. इसके निर्माण में तीन लाख रूपये खर्च हुए हैं. यहाँ पहले चौकी की जगह एक झोंपड़ी हुआ करती थी जिसमे पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी देते थे.बरसात के समय ये पुलिस कर्मी लोगों के मकान में शरण लेते थे. बिहार में विकास का दावा करने वाली नीतीश सरकार के लिए सोचने की बात है. अब मै ललित शर्मा ले चलता हूं आपको आज के ताजा तरीन चिट्ठों की चर्चा पर ............................  
समीर लाल जी उडन तश्तरी पर सप्ताह में दो बार सवार होकर आते हैं और साथ में कुछ चिंताजनक सामग्री भी लाते है जो हमें चिंतन करने पर मजबूर कर देती है.......लिखते हैं बिलकुल नंबर एक ब्लागर की तरह........ देखिये...क्या कह रहे है........इस ब्लॉगजगत में बम फोड़ना बहुत सरल हो गया है. और कुछ नहीं मिले तो हिन्दु मुसलमान पर लिख दो, मोदी पर लिख दो, ठाकरे पर लिख दो, शाहरुख पर लिख दो. बस, फिर देखो धमाका.चलो, इन के कारण धमाका तो फिर भी समझ आता है कि ब्लॉगजगत के नहीं है. जरा, किसी को सम्मानित घोषित कर दो, किसी को इनाम दे दो, बस, धम्म! !ये भी कोई बात हुई. ब्लॉगर की हालत जानते हुए भी, जरा सा सम्मानित नहीं होने देते. कितनी तकलीफों से ब्लॉगर गुजरता है और कोई इस दुखी आत्मा को सम्मानित करे तो बाकी जल भुन जाते हैं कि हम कैसे रह गये.
 चर्चा करते हैं अनवरत पर दिनेश दिवेदी जी के लेख की .........बख्शीश तो एक पुरानी परमपरा है. जब डाकिया मनीऑडर लेकर आता था तो उसे बख्शीश देनी ही पड़ती थी. बिजली वाले, टेलीफोन वाले, और भी जितने भी वाले हैं वो भी बख्शीश ले ही जाते है..............तीन-चार मिनट बाद ही फिर घंटी बज उठी। वकील साहब ने फिर दरवाजा खोला तो वही सिपाही बाहर खड़ा था। उस से पूछा -भाई! अब क्या रह गया है। सिपाही बड़ी मासूमियत से बोला -हुकुम! अब तो आप हाईकोर्ट के जज हो जाएँगे। मैं पुलिस वेरीफिकेशन के लिए आया हूँ मुझे ईनाम नहीं मिलेगा? ..........फिर क्या हुआ यह काका जी ने नहीं बताया। इतना जरूर पता है कि वे वकील साहब हाईकोर्ट के जज ही न बने मुख्य न्यायाधीश हो कर सेवानिवृत्त हुए।
अलबेला खत्री जी ने कुछ लोगों का नाम लेकर उन्हें खुला निमंत्रण दिया है. लेकिन हमें छोड़ दिया, क्योंकि हमें तो सिगरी न्योता देना पड़ता.......हमारा परिवार भी बड़ा है, इस लिए भाई जी कन्नी काट गए.....लेकिन आप सब का भी निमंत्रण है.....वो कह रहे है......हुआ यों कि समीरलाल, राजीव तनेजा,सतीश पंचम इत्यादि मित्रों ने कुछ हास्य आलेख भिजवाये थे जो कि "लाफ्टर के फटके " का शेड्यूल समाप्त हो जाने के कारण काम नहीं आ
सके तब मैंने गुंजन म्यूजिक कम्पनी से बात की, आलेख  दिखाए, रूप रेखा समझाई और भरोसा दिलाया कि हिन्दी ब्लॉग जगत में एक से बढ़कर एक कलम के धनी बैठे हैं जो कि खूब उम्दा हास्य कार्यक्रम लिख सकते हैं तो कम्पनी के सी एम डी श्री जसवंत जी तैयार हो गये और एक एक घंटे के एल्बम की रूप रेखा बन गई ।
सूर्यकांत गुप्ता जी छत्तीसगढ़ी और हिंदी दोनों में लिखते हैं. इनकी भाषा बड़ी चुटीली होती है. बस थोड़ी सी चुटकी ली और आनंद रस की धार बहा देते है..........उमड़त-घुमड़त विचार चले आते हैं बादल की तरह और बरस कर  चले जाते हैं देखिये.......मन में पीड़ा कब होती है? मैंने देखा है व अनुभव किया है कि प्रायः  व्यक्ति अपने आप को दुखी तब पता है जब वह अपनी तुलना दूसरों से करता है यदि वह दूसरों को खुश रख अपने आप में  ज्यादा ख़ुशी महशूस करे तो हो सकता है उसे दर्द का अनुभव ही न हो. पर क्या किया जाय हम सब इसी में उलझे रहते हैं और कहते हैं "उसकी कमीज मेरी कमीज से सफ़ेद क्यों?" 
 डॉ. दराल साहब ने तो आज कमाल कर दिया...वैसे कमाल तो पहले ही कर चुके हैं लेकिन आज चित्रों को जो छटा दिख रही है अंतर मंथन पर देख के मन बाग-बाग हो गया, दिल गार्डन-गार्डन हो गया ....दिल्ली में महरौली बदरपुर रोड पर साकेत के करीब बना है , गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसिजदिल्ली टूरिज्म ने यहाँ १९-२१ फरवरी तक गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल का आयोजन किया था । क्योंकि यही एक पार्क है जो हमने अभी तक नहीं देखा था , इसलिए शनिवार को हम पहुँच गए इस फूलों के मेले में।लेकिन द्वार से प्रवेश करते ही सारी थकान और परेशानी उड़न छू हो गई। कैसे --- आप भी देखिये --- 
ताऊ पहेली पर तो हम जवाब देने जाते हैं लेकिन हमारे से पहले ही कोई जवाब दे जाता है.......हमारा नंबर ही नहीं आता विजेता बनने के लिए. लेकिन आज बिल्ली के भाग से छीका टूट ही गया और हमें विजेता घोषित कर दिया गया.......ताऊ पहेली - 62 : विजेता : श्री ललित शर्मा जम्मू और कश्मीर राज्य का एक जिला 'लद्धाख 'सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण स्थल है.उत्तर में चीन तथा पूर्व में तिब्बत की सीमाएँ हैं.यह देश के सबसे विरल जनसंख्या वाले भागों में से एक है.कारण साफ है यहाँ की अत्यंत शुष्क एवं कठोरजलवायु !वार्षिक वृष्टि 3.2 इंच तथा वार्षिक औसत ताप ५ डिग्री सें. है.मुख्य नदी सिंधु है.कुछ समय पूर्व यहाँ पर्यटन विभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'सिंधु दर्शन' उत्सव प्रारंभ किया है.
वेब ब्लाग पर डॉ.अमर कुमार लिखते हैं.....गोरख जागा, मुंछदर जागा और मुंछदर भागा यह किस्सा गोरख जागा, मुंछदर जागा  और  मुंछदर भागा तक पहुँचाया, और  धीरे धीरे ऎसे अड़चन आन पड़ी और ऎसी बान बनी  कि हिरदय में एक छिन को लगता रानी केतकी की पूरी कहानी मेरे पन्नों पर कभी  उतर कर न आ पावेगी । जिस घडी इसे पूरी करने की, ........साथ ही राजकुमार ग्वालानी जी के ब्लाग राजतंत्र के जन्म दिन पर कल हो जाएगी 1100 पोस्ट पूरीब्लाग जगत में हमारे ब्लाग राजतंत्र का एक साल 23 फरवरी को पूरा होने वाला है। इसी के साथ राजतंत्र और खेलगढ़ को मिलाकर हमारी 1100 पोस्ट भी पूरी हो जाएगी। इस समय जहां राजतंत्र 400 के करीब है, वहीं खेलगढ़ 700 के पार हो गया है। ......आपको .......बधाई ........
ललित डोट कॉम पर पढ़िए....... बेटी मारने वाले बेटों को थाली में सजा कर घूम रहे हैं!!इस समय 16 फ़रवरी को बहुत ही ज्यादा शादियाँ थी, इतने निमंत्रण थे कि कहाँ ज़ाएं कहाँ ना जाएं, पेश-ओ-पेश की घड़ी थी। कुछ विवाह तो परिवार मे ही थे। एक आदमी क्या करे? बाकियों को तो शुभकामना संदेश भेजा और हम चल पड़े अपनी भतिजी की शादी में, जो 16 फ़रवरी की थी।............शरद कोकास जी एक सवाल पूछ रहे हैं......उसका जवाब किसी के पास है क्या?.........क्या हम सभी दोगले हैं ? दीपावली के समय की बात है । ( आप कहेंगे यह होली के समय मैं दीवाली की बात क्यों कर रहा हूँ ?, चलिये छोड़िये .. किस्सा सुनिये ) मैं घर से दूर किसी अन्य शहर में अपने मित्र के यहाँ था । पूजन के पश्चात मैने अपने मित्र से कहा चलो शहर की रोशनी देखकर आते हैं ।
अवधिया जी की पोस्ट बाघों के ऊपर है..........40000 हजार से 1411 ... कैसे बजा बाघों का 12बाघ!वही बाघ जिसका मुँह खोलकर बालक भरत, जी हाँ दुष्यन्त और शकुन्तला का महान पुत्र भरत जिसके कारण हमारे देश का नाम भारतवर्ष हुआ, ने उसके दाँत गिने थे!वही बाघ जो हमारा राष्ट्रीय पशु है!वही बाघ जिनकी संख्या एक सदी के भीतर 40000 हजार से 1411 हो गई।खुशदीप जी भी आज बाघों पर ही लिख रहे है......1411 बाघ बचाने की मुहिम @ बाघ, ब्लॉगर, पारसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या...खुशदीप देश में बाघ लगातार घट रहे हैं...देश में ब्लॉगर लगातार बढ़ रहे हैं...क्या घोर कलयुग है जनाब...क्या ये बढ़ते हुए ब्लॉगर घटते हुए बाघों के लिए कुछ नहीं कर सकते...कर सकते हैं जनाब बिल्कुल कर सकते हैं...डार्विन की नेचुरल सेलेक्शन की थ्योरी कहती है विकास की,

पड़े वो जूते तेरी गली में , होली के तरही मुशायरे के ठीक पहले ही दिन देखिये किस प्रकार से प्रकाश पाखी हजामत बना रहे हैं निर्मल सिद्धू जी की ।आज से होली का तरही मुशायरा प्रारंभ हो रहा है । होली का माहौल तो बनने लगा ही है । हालांकि हमारे यहां तो इस बार बादल पानी का मौसम हो रहा है और उसके कारण कुछ होली का रंग बनने में देर लग रही है । खैर तो आज से हम चालू करते हैं होली का तरही मुशायरा ।...........प्रवीण शाह जी बता रहे हैं...........तलवारें खिंच गई हैं होमोसेक्सुअलिटी के मुद्दे पर फिर से एक बार . . . . . . किस ओर खड़े हैं आप?.मेरे भारतीय नागरिक मित्रों,जुलाई २००९ में दिल्ली हाईकोर्ट ने एक फैसला दिया जिसमें माननीय न्यायालय ने धारा ३७७ को संविधान के खिलाफ बताया और इस प्रकार SODOMY को अपराध बताने वाले कानून को खारिज कर दिया।अब यह मामला मुल्क के सर्वोच्च न्यायालय में है,

गोदयाल जी ने दिखाया नजारा !छवि गूगल से साभारकभी-कभी,घर की ऊपरी मंजिल की खिडकी से,परदा हटाकर बाहर झांकना भी,मन को मिश्रित अनुभूति देता है।दो ही विकल्प सामने होते है,या तो चक्छुओ कोअपार आनन्द मिलता है,या फिर, कान कटु-श्रुति पाता है ॥ऐसे ही कल रात को,मैने भी अपने घर कीऊपरी मंजिल की.......परिकल्पना पर .......जब फागुन में रचाई मंत्री जी ने शादी..."परिकल्पना फगुनाहट सम्मान-2010 "  हेतु नामित रचनाकारों क्रमश: श्री ललित शर्मा, अनुराग शर्मा और वसंत आर्य की रचनाओं की प्रस्तुति के अंतिम चरण में  हम आज प्रस्तुत कर रहे है मुम्बई, महाराष्ट्र से प्रेषित श्री बसंत आर्य की -------
यहाँ  पर दिया गया संवाद सम्मान........संवाद सम्मान 2009 - इस बार एक ऐसे व्यक्ति का चयन, जो निरपेक्ष भाव से ब्लॉग जगत की सेवा में लगा हुआ है।इस दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं। कुछ ऐसे हैं, जो कुछ न करते हुए भी बहुत कुछ पाने की हसरत पाले रहते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो सब कुछ करने के बावजूद स्वयं को सामने नहीं लाना चाहते। हालाँकि दूसरी श्रेणी के लोग दुनिया में बहुत कम हैं,........‘‘मेरी गैया’’ (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)मेरी गैया बड़ी निराली, सीधी-सादी, भोली-भाली। सुबह हुई काली रम्भाई, मेरा दूध निकालो भाई। हरी घास खाने को लाना, उसमें भूसा नही मिलाना। उसका बछड़ा बड़ा सलोना, वह प्यारा सा एक खिलौना। मैं जब गाय दूहने जाता, वह अम्मा कहकर चिल्लाता। सारा दूध नही दुह लेना,


एक ज़रूरी ऐलान: सुनो...सुनो...सुनो...बा' अदब....बा' मुलाहिज़ा...होशियार...मल्लिका -ऐ-ब्लॉग "स्वप्न मञ्जूषा शैल 'अदा' विश्व की पहली हिंदी ब्लोग्गर और महिला हिंदी ब्लोग्गर हैं.... और देखिये एक मिनी ब्लोग्गर मीट..एक बहुत अच्छी बात पता चली  है.... तमाम रिसर्च करने के बाद यह साबित हुआ है कि विश्व कि पहली महिला हिंदी ब्लोग्गर .... स्वप्न मञ्जूषा शैल "अदा" जी हैं.... अदा जी  विश्व की पहली हिंदी ब्लोग्गर भी हैं... उनका ब्लॉग काव्य मञ्जूषा  है ... जो 1995से उनके अपने डोमेन पर चालू है... और आखिरी बार सन 1998 में अपडेट हुआ था... और आज भी यह ब्लॉग है. परन्तु यह ब्लॉग किसी Indiblogger और अग्रीगेटर पर रजिस्टर नहीं है. क्यूंकि ज़रूरी भी नहीं किसी और इन्फो पर रजिस्टर हुआ जाये...  अच्छा हुआ कि अदाजी का यह ब्लॉग किसी और प्लेटफॉर्म पर नहीं है... नहीं तो अब तक के Archives में चला गया होता.
अदा जी की कविता.......

जानते हो !!

जानते हो !!
जिस पल तुमने मुझे
छूआ था
मैं अंकुरा गयी
तुम्हारे प्रेम की
जडें मेरी शाखाएं
बन कर
मेरे वजूद को
वहीँ खड़ा कर गईं 
जहाँ तुम्हारी
बाहों में मेरी सांसें
पत्तों की तरह
लरजती हैं
मेरे होठों के फूल
मुस्कुरा उठते हैं
और उनकी ख़ुशबू 
बिखर जाती हैं
तुम्हारे आस-पास
कौन रोकेगा मुझे
तुम्हारी साँसों 
में उतरने से 
तुम्हारे पोर-पोर में
में बसने से ?
मैं कहीं नहीं हिलूँगी
इतना जान लो तुम....

अब देते हैं चर्चा को विराम........आपको ललित शर्मा का राम-राम



.

 


 

Sunday, February 21, 2010

धमकियों के बाद-ब्लागर मिलन-दी्वानगी कभी दे्खी नहीं "चर्चा हिंदी चिट्ठों की (ललित शर्मा)

रविवार को ही ढेर सारे काम हो जाते हैं घर के. घर के काम करना भी जरुरी है. क्योंकि आखिर में घर वाले ही साथ देते हैं. देखिये ना हमारे जार्ज बाबु को, जब तक वो स्वयं भले चंगे थे तब तक तो उनका परिवार (पत्नी और बच्चे) कहीं नहीं दिखे. लेकिन जब उन्हें अल्जाइमर नामक बीमारी ने घेर लिया तो उनकी पत्नी लैला कबीर और पुत्र शान फर्नांडिस उनकी सेवा में हाजिर हो गये.1998 से मैंने भी जार्ज बाबु को करीब से देखा है. लेकिन उनकी कोठी पर उनके पत्नी और बच्चे को कभी नहीं देखा. हां उनके भाई लारेंस फर्नांडीज से मुलाकात हुयी दो-तीन बार. पिछली बार जब उनसे मिला था तो उनकी तबियत ठीक नहीं थी. फिर भी उन्होंने हमारे लिए समय निकाला और चर्चा की. ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे.बहुत याद करने के बाद बोलते थे. अब कई दिनों से उनसे भेंट नहीं हुयी है. कभी इस पर भी लिखेंगे.मै ललित शर्मा ले चलता हूँ आपको आज की चर्चा हिंदी चिट्ठों की पर.............. 
पहला चिटठा लेते हैं कुंमाऊनी चेली शेफाली पांडे जी का उन्होंने लिखा है आओ गरीब दिखें. अब गरीब कैसे दिखें यह भी चिंतनीय है. हमारे यहाँ तो हमने देखा है की गरीब दिखाने के लिए लोगों ने अपना नाम गरीबी रेखा की सूची में दर्ज करवा लिया है और उनकी बिल्डिंगों के सामने पीला बोर्ड लगा है गरीबी रेखा का पर...... शेफाली जी कहती हैं......वैसा मेरा भी यही मानना है कि इंसान को सदा गरीब दिखना चाहिए. इससे एक तो व्यक्तित्व से विनम्रता  टपक टपक कर बहती रहती है, और जाने अनजाने कई तरह के फायदे हो जाते हैं, आप फटे हुए बैग में लाखों रूपये भरकर बेंक से  पैसा लेकर बिना लूटे हुए  घर आ सकते है, डॉक्टर सैम्पल  की दवाएं फ्री में दे देता है, वह भी शर्म के साथ कि मैं बस सिर्फ़ इतनी ही सेवा कर पा रहा हूँ , राशन वाला १०० - २०० ग्राम राशन अतिरिक्त तोल देता है, आते जाते मुफ्त में लिफ्टगरीबी की दिखावट देखकर अपना जाली काटने वाला चाकू और ताले  तोड़ने वाला सब्बल भी छोड़ कर चला जाता है. मिल जाती है, कोई चंदा लेने वाला आपके नाम की रसीद नहीं काट सकता, चोर, चोरी करने आता है,
 
ओशो चिंतन पर राजेंद्र त्यागी जी कह रहे हैं दुःख की ईंटे हटा कर सुख की ईंटे रखिये. आगे क्या कहते हैं एक बानगी देखीय........आज तक का समाज दुख से भरा हुआ समाज है, उसकी ईंट ही दुख की है, उसकी बुनियाद ही दुख की है। और जब दुखी समाज होगा तो समाज में हिंसा होगी, क्योंकि दुखी आदमी हिंसा करेगा। और जब समाज दुखी होगा और जीवन दुखी होगा तो आदमी क्रोधी होगा, दुखी आदमी क्रोध करेगा। और जब जिंदगी उदास होगी, दुखी होगी, तो युद्ध होंगे, संघर्ष होंगे, घृणा होगी। दुख सब चीज का मूल उदगम है।यदि नये समाज को जन्म देना हो तो दुख की ईंटों को हटा कर सुख की ईंटें रखनी जरूरी हैं। और वे ईंटें तभी रखी जा सकती हैं जब हम जीवन के सब सुखों को सहज स्वीकार कर लें और सब सुखों को सहज निमंत्रण दे सकें। 
 
अदा जी और वाणी जी से बुढ़ापा घबरा रहा है. घबराना भी चाहिए. वैसे तो हमारा (मेरा और वाणी) का बुढ़ापा आने से रहा, अरे हम जैसों को बुढ़ापा कहाँ आता है, वो भी तो बेचारा घबराता होगा (मतलब हमें ऐसा लगता है...ये हमारी खुशफहमी भी हो सकती है :):))फिर भी अगर भूले भटके...बुढ़ापे को हमारे बिना दिल ना लगा...और आ ही जाए तो ...परवा इल्ले:):)कुछ सौन्दर्य प्रसाधन हम भी यूसिया लेंगे ...और नहीं तो का....और तब जो हमारे मन में जज्बा होगा.....आपको बताते हैं हम....ये देखिये....
दर्पण हिल उठे, घरवालों ने भृकुटी तानी थी
ब्यूटी क्वीन बनने की उसने अपने मन में ठानी थी  
खोयी हुई खूबसूरती की कीमत आज उसने पहचानी थी
दूर बुढ़ापा हो जाए इस सोच की मन में रवानी थी 
चमकी डोल्लर सत्तावन में खंडहर वो जो पुरानी थी
सौन्दर्य प्रसाधनों के मुख से हमने सुनी कहानी थी 
टोटा-टोटा बन जाए कल तक वो  जो नानी थी 
 
मित्र गिरीश बिल्लौरे जी ब्लाग जगत में काफी दिनों से हंगामा मचाये हुए हैं पोड कास्ट का. अब एक नया हंगामा लेकर आये हैं होली हंगामा आप भी सुनिए, 
वकील साहब दिनेश जी जोधपुर ब्लागर मिलन की मधुर यादें सुना रहे हैं और कह रहे हैं की समयाभाव  के कारण मुथा जी की कवितायेँ नहीं सुन पाए........वे अपनी डायरी साथ ले कर आए थे और कुछ कविताएँ सुनाना चाहते थे। हम भी इस बैठक को कवितामय देखना चाहते थे। उन्हों ने अपनी डायरी पलटना आरंभ किया। उन की इच्छा थी कि वे चुनिंदा रचना सुनाएँ। मैं ने आग्रह किया कि वे कहीं से भी आरंभ कर दें। मुझे अनुमान था कि हरि शर्मा जी के उन की माता जी को अस्पताल ले जाने के लिए समय नजदीक आ रहा था। तभी भाभी का फोन आ गया। हरिशर्मा जी ने उत्तर दिया कि मैं अभी पहुँच ही रहा हूँ। अब रुकना संभव नहीं था। समय को देखते हुए मूथा जी ने अपनी डायरी बंद कर दी। हम उन के रचना पाठ से वंचित हो गए।
 
राजू बिंदास जी सही मायने में नामरूप बिंदास ही हैं. मुझे इनका लेखन भाता है आज जार्ज और लाल मुनिया का किस्सा लेकर आये हैं और कह रहे हैं...... आइए आज आपको जॉर्ज शेपर्ड से मिलाता हूं. हमारी टीम के सबसे सीनियर मेंबर. अ जेंटिलमैन विद सिंपल लिविंग. नो कम्प्लेंस नो रिग्रेट्स एंड इंज्वाइंग लाइफ ऐज इट इज. एक अच्छे इंसान और अच्छे नेबर. सो एक दिन उनके पड़ोसी एक हफ्ते के लिए कहीं बाहर जा रहे थे. उन्होंने देखरेख के लिए जार्ज के घर लालमुनिया का अपना पिंजरा रख दिया. जार्ज और उनकी फैमिली ने लालमुनियाओं की अच्छे से देखभाल की. पड़ोसी खुश हुए और वो जार्ज के बेटे के लिए बज्जियों का एक जोड़ा ले आए. जार्ज के घर में इत्तफाक से एक पुराना पिंजरा था.
 
पावला जी धमकियों से परेशान हैं और धमकी देने वाले भी अपने ही लोग हैं क्या किया जाये बड़ी समस्या है. जब धमकियों से इतना अच्छा काम हो जाये तो धमकी देना भी जरुरी है....देखिये धमकिय क्या रंग लायी हैं और सबका फायदा हो गया.... समस्या का समाधान निकल आया......कई दिनों से ब्लॉगर साथी फोन कर के या मेल से धमकियाँ दे रहे थे कि अब आप अपने ब्लॉग बंद कर दें! आपमें अब वह माद्दा नहीं रहा कि किसी भी समय किसी भी उलझन को अपने शब्दों में ढाल कर बाकी साथियों की जिज्ञासा का समाधान कर सको। उलाहने तो पहले भी मिलते रहे हैं कि अब तकनीकी जानकारियाँ देना बंद क्यों कर दिया मैंने!ललित शर्मा जी ने तो अप्रत्यक्ष रूप से अपना गुस्सा जता दिया कि यहाँ कोई भी ऐसा ब्लॉगर नहीं है कि ब्लॉग की तकनीकी समस्याओं का समाधान कर सके? अब मैं उन्हें क्या बताता कि जो सक्षम माने जाते हैं वह सब मौज की चपेट में आ कर प्रस्थान करते चले गए या जा रहे।
राजतंत्र पर दीवानगी छाई हुए है राजकुमार ग्वालानी कह रहे है कि ऐसी दीवानगी कभी देखी नहीं. भैया अब फालतू दीवानों के चक्कर में मत पड़ा कीजिये.......हमारी सलाह है और अब पढ़िए राजकुमार जी क्या कह रहे हैं....... नेताजी स्टेडियम में मुख्यमंत्री एकादश और विधानसभा अध्यक्ष एकादश के बीच मैच प्रारंभ होने से पहले जब भारतीय टीम की खिलाडिय़ों ने मैदान का एक चक्कर लगाया तो सबके मुंह ने यही बात निकली कि हॉकी के एक प्रदर्शन मैच में इतने दर्शक। वास्तव में यह हॉकी खिलाडिय़ों के लिए सुखद और आश्चर्य जनक था कि हॉकी का एक प्रदर्शन मैच देखने के लिए दर्शक टूट पड़े थे। हॉकी खिलाडिय़ों का कहना है कि ऐसी दीवानगी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी।
 
वाणी जी आज ज्ञान वाणी
पर बेचारे पतियों की खबर ले रही है..... बात पति की हो और खाने से शुरुआत ना हो .... पत्नी के हाथ का बना भारतीय, चायनीज , कांटिनेंटल ...हर तरह का खाना अपनी अंगुलिया चाट कर खाने के बाद पेट पर हाथ फेरते पतियों के मुंह से यही सुनने को मिलेगा ...खाना तो हमारी मां बनाती थी ...(वो चाहे जिंदगी भर पुए पकौड़ी बना कर ही खिलाती रही हों )......2 किलोमीटर जोगिंग कर के आये पत्नी और बच्चों के साथ बैडमिन्टन खेलते हुए अगर पिताजी का फ़ोन आ जाये तो फिर देखिये ....दुनिया जहां की दुःख तकलीफ एक साथ उनकी आवाज में समां जायेगी ....बरसों पहले पाँव की टूटी हड्डी का दर्द उभर कर सामने आ जाता है ....
 
एक  ब्लागर मिलन हुआ बिलासपुर में, एक नयी कहावत शुरू हो गयी है. दो ब्लागर मिले तो मीत और तिन हुए तो मिलन और इससे अधिक हुए तो सम्मलेन....... तो भाई तीन ही थे इसलिए ये मिलन कह लायेगा......जब दुनिया का हर पांचवा ब्लाग लिखने लगेगा तो क्या होगा? जब दुनिया का हर पांचवा आदमी ब्लाग लिखने लगेगा तो बाप-बेटा भी लिखेंगे. बाप ने अगर बेटे को रात को कोई काम बताया और दुसरे दिन शाम को पूछा कि मैंने जो काम बताया था वो किया कि नहीं? तो बेटा बोलेगा कि "मैंने तो सुबह ही आपको पोस्ट लिख कर बता दिया था कि वह काम मुझसे नहीं हो सकता. अब आपने मेरा ब्लाग नहीं पढ़ा तो उसमे मेरी क्या गलती है". हां हा हा 
कल ब्लागर में बहुत लोगों  को परेशानी आ रही थी, सुबह अवधिया जी ने फोन करके बताया और रात को पावला जी परेशान थे उनकी पोस्ट नहीं हो रही थी. अब समाचार आया है कि ........तकनीकी खराबी के कारण एक करोड़ से ज्यादा ब्लॉग 110 मिनट तक बंद पड़े रहे।  इससे साढ़े पचास लाख पन्ने देखने से जो धंधा होता वह हो नहीं पाया। ‘ऑथेनटिक’ के संस्थापक और वर्ल्ड डॉट कॉम के मालिक मेट मुलीनवेग ने कहा है कि सरवर की समस्या के कारण ऑउटेग में दिक्कतों आने से यह गड़बड़ी हुई। अपने ब्लॉग पर उन्होंने लिखा कि अनियोजित और अवैध परिवर्तर्नों के कारण हमारे नेटवर्क में गड़बड़ी हुई है। ऐसी गड़बड़ी को पहले कभी महसूस नहीं किया गया। मेट ने कहा कि हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं जिससे ऐसी गड़बड़ी दुबारा न हो।
 
विवेक रस्तोगी जी बाघ बचाओ मुहीम पर कह रहे हैं.......क्या हम इन १४११ बाघों के ऊपर लिखने से, बोलने से  इन १४११ बाघों को  बचाने में सफ़ल होंगे और इनकी संख्या बड़ा पायेंगे क्या गारंटी है कि हम इन १४११ बाघों को भी बचा पायेंगे, थोड़े सालों बाद फ़िर मीडिया केवल राग अलापेगा कि बाघ प्रजाति लुप्त हो गई और इन १४११ बाघों की कहानी बन जायेगी। कि आमजन ने क्या क्या नहीं किया था इन १४११ बाघों के लिये…  
अब अरविन्द मिश्र जी ने श्रीश जी के हड्काने से कविता ही लिख दी है......जी हाँ ,एक दिन श्रीश ने हड़का ही लिया मुझे ....बच्चों का आतप झेला नहीं जा सकता .कभी उन्होंने मुझे नवोत्पल पर  लिखने को आमंत्रित किया था और मैंने इस साहित्यिक मंच की सदस्यता भी स्वीकार कर ली थी मगर लिखने को वक्त नहीं निकाल पा रहा था या फिर उस ओर ध्यान ही नहीं जा पा रहा था ..बस ऐसे में स्नेहाक्रोश से लबरेज श्रीश भाई ने मुझे जो हडकाया कि मेरी रूह फ़ना हो गयी .....तभी से इसी उधेड़बुन में था कि कुछ तो लिखूं वहां -वचन बद्धता तो थी मगर उत्प्रेरण नहीं मिल रहा था -साहित्य सृजन कोई प्रमेय का सिद्ध करना नहीं है शायद ....  
 
गिरजेश राव जी ने फाग आग आंच प्रस्तुत कर दिया है....और खुशदीप जी ने तो कमाल ही कर दिया अपनी पोस्ट हिट करा ली.....अब ऐसा ही कुछ नुख्सा हमें भी अपनाना पड़ेगा.......जी हां, ठीक पढ़ा आपने...मुझे हर हाल में अपनी ये पोस्ट हिट करानी है...लेकिन मेरे पास लिखने के लिए आज कोई सॉलिड मुद्दा नहीं है...फिर...फिर क्या...जो फॉर्मूला कुछ और ब्लॉगर भाई अपना सकते हैं, वो मैं नहीं अपना सकता क्या...शाहरुख़ ख़ान...माई नेम इज़ ख़ान... को हिट कराने के लिए मार्केट-शास्त्र की हर ट्रिक आजमा सकते हैं, मैं नहीं आजमा सकता क्या........ ताऊ जी की पहेली में जोर आजमा रहे हैं...प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम. ताऊ पहेली *अंक 62 *में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही.......
अब हो गया है समय चर्चा को विराम देने का .........
आप सभी को ललित शर्मा का राम-राम......... 

Saturday, February 20, 2010

क्या पुलिस वाले इंसान नही कीड़े-मकौड़े है?“चर्चा हिन्दी चिट्ठों की” (ललित शर्मा)

आज मिडिया पर से भी लोगों का भरोसा उठता जा रहा है, इतने चैनल हैं कि कुछ भी उल-जलुल दिखाते रहते हैं। कुछ तो अंधविस्वास को अविश्नीय तरीके से बढावा दे रहे हैं। ताबीज बेचना रुद्राक्ष बेचना टोना-टोटका बताना तो आम हो गया है। समाचार को इतना सनसनीखेज बना देते हैं कि उसका महत्व ही खतम हो जाता है। हर चैनल मे जो समाचार दिखाए जाते हैं उनमे एक पुछल्ला साथ मे लगा होता है कि "हमारे चैनल पर सबसे पहले" और सभी इसी को दोहराते रहते हैं। जैसे कि इन्होने खबर दिखा कर कोई बहुत बड़ा अहसान दर्शकों  पर कर दिया। इनकी हरकतों ने मिडिया पर से दर्शकों का विश्वास खो दिया। अब मै ललित शर्मा आपको ले चलता हुँ आज के हिन्दी चिट्ठों की चर्चा पर................

कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया ...... sangiv tivari
भिलाई में इन दिनों नगर पालिक निगम द्वारा अवैध कब्‍जा हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पूरी की पूरी बस्‍ती को उजाड कर करोडो की जमीन अवैध कब्‍जों से छुडाई जा रही है. लोगों से पूछो तो ज्‍यादातर का कहना है कि निगम द्वारा व्‍यवस्‍थापन कर इन्‍हें
“दो सौ रुपये दीजिए! सम्मान लीजिए!!” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)
“तस्कर साहित्यकार” कुछ दिन पूर्व मेरे पास एक जुगाड़ू कवि आये। बोले- “मान्यवर! अपना एक फोटो दे दीजिए!” मैंने पूछा- “क्या करोगे?” कहने लगे- “आपको बाल साहित्य के पुरस्कार से सम्मानित करना है! मैं एक कार्यक्रम करा रहा हूँ। उसमें केवल उन्हीं को सम्मानित किया

मैं तुझ जैसों के मुँह नहीं लगता-चक्कर घनचक्कर "चिट्ठी चर्चा" (ललित शर्मा)lalit.a
स्वस्थ रहने के लिए आराम करना भी जरुरी है. इससे नयी उर्जा मिलती है काम करने के लिए. हम भी छुट्टी पर थे, लेकिन आराम करने का समय ही नहीं मिला. अभी कुछ आराम किया. पर भाजपा आराम करने के मूड में नहीं है. इंदौर में भाजपा का सम्मलेन चल रहा है. इस सम्मलेन में

छू कर मेरे मन को
.............. पक्षियों का कलरव शोर नही कहलाता क्योंकि जिस रव में अपनों से मिलने की उत्कंठा हो ,अपनों को सम्हालने का भाव हो सहयोग एवं प्रेम की उत्कठ पुकार हो वो शोर कैसे होगा। ...........पुस्तकें वे तितलियां है जो ज्ञान के पराकणें को एक मस्तिष्क से दूसरे

कुसुम कुमारी कुँज बेहारी
सपने के भीतर एक और सपना था , पानी पर तैरती मरी मछली के पेट जैसा , पीला फीका और निस्तेज़ । ऐसा नहीं था कि जागी दुनिया कुछ शोख चटक थी लेकिन सपनों से एक दूसरे उड़ान की कल्पना और उम्मीद तो रखी ही जा सकती थी । शहरज़ाद की हज़ार कहानियों वाली अरेबियन टेल्स की तरह


उसकी प्यास न पानी बनी न आगउस रात वो अकेली नहीं उस के साथ रात भी जली थी मैंने उसे आग

अर्पित की वो और भी सर्द हुई समन्दर की बात की तो वो और भी खुश्क हुई उस की प्यास न पानी बनी ना आग उसके दोष अँधेरे नहीं रौशनी थे उसकी भटकन केवल रिद्हम थी जब साज निशब्द हुए तो वो मीरा बनी राबिया हुई

कैसे पढ़ी जाती हैं स्त्रियाँ
-अनामिका-पढ़ा गया हमकोजैसे पढ़ा जाता है कागजबच्चों की फटी कापियों काचना जोर गरम के लिफाफे बनाने के पहले!देखा गया हमकोजैसे कि कुफ्त हो उनींदेदेखी जाती है कलाई घड़ीअलस्सुबह अलार्म बजने के बाद!सुना गया हमकोयों ही उडते मन सेजैसे सुने जाते हैं ‍फल्मी

सजना सम्मुख सजकर सजनी खेल रही है होली..
परिकल्पना फगुनाहट सम्मान-2010  हेतु नामित रचनाकारों क्रमश:  ललित शर्मा, अनुराग शर्मा और वसंत आर्य की रचनाओं की प्रस्तुति के क्रम में हम आज प्रस्तुत है अभनपुर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के श्री ललित शर्मा के गीत--सजना सम्मुख सजकर सजनी खेल रही है

प्रियतम तो परदेस बसे हैं, नयन नीर बरसाये रे
नीर अर्थात् सलिल, नीरद, नीरज, जल या पानी! यह नीर कभी नयन से बरसता है तो कभी मेघ से बरसता है। नयन से नीर जहाँ गम में बरसता है वहीं खुशी में भी बरसता है। प्रियतम के विरह में प्रियतमा कहने लगती हैःप्रियतम तो परदेस बसे हैं, नयन नीर बरसाये रेतो दूसरी ओर
क्या पुलिस वाले इंसान नही कीड़े-मकौड़े है? क्या उनका कोई मानवाधिकार नही?anilPUSADKAR
सुबह-सुबह मोबाईल की स्क्रीन पर एक अंजान नम्बर चमका।थोड़ा कन्फ़्यूसियाने के बाद कौन हो सकता है?जिज्ञासा के कीड़े को शांत करने की गरज़ से रिस्क लेकर काल रिसीव कर ली।उधर से आवाज़ पहचानी-पहचानी सी थी लेकिन एकदम से पहचान नही पाया और पूछ बैठा कौन?उधर से आवाज़ आई
Dipa1 रोना भी क्या एक कला है
" रोना भी क्या एक कला है "रोना क्यों कर दुर्बलता है ?यह तो नयनों की भाषा है ।सुख देखे तो छलक जाता है ।दुःख में फिर भी सहज आता है ।लाख संभालो , न तब रुकता है ।न निकट हो कोई आहत करता है ।उमड़ घुमड़ जो बस जाता है ,श्रांत ह्रदय वह कर देता है ।रोना भी क्या एक
taau-new खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी (194) : आयोजक उडनतश्तरी
बहनों और भाईयों, मैं उडनतश्तरी इस फ़र्रुखाबादी खेल में आप सबका आयोजक के बतौर हार्दिक स्वागत करता हूं.जैसा कि आप जानते हैं कि अब खुल्ला खेल फ़र्रुखाबादी का आयोजन सिर्फ़ मंगलवार और शुक्रवार शाम को 6:00 PM पर किया जाने लगा है. आईये अब खेल शुरु करते हैं.नीचे
जब की रेलगाड़ी की सवारी-कविवर की दूर हुई बिमारी (ललित शर्मा)
थकान कुछ ज्यादा है दो रातों के जागरण ने हालत बिगाड़ दी, आधा दिन और रात सोये तब कहीं जाकर थोड़ी तबियत सुधरी. एक व्यंग्य लिखा था कुछ माह पहले और उसे ठेल भी दिया था ब्लाग पर, लेकिन आलस  के मारे कुछ नया नहीं लिखा जा रहा है. इसलिए उसे रिठेल प्रकिया के
महंगाई कम करना डॉ. रमन सिंह के हाथ में होता तो महंगाई बढ़ती ही क्यों ?
स्वाभाविक है, नौटंकी लगना। राज्य सरकार साइकिल पर सवार होकर महंगाई के  प्रति विरोध प्रदर्शित करती है तो कांग्रेस के पास इसके सिवाय कहने को और क्या है कि यह नौटंकी है। केंद्र सरकार मंत्रिमंडल की बैठक कर महंगाई पर चिंता प्रगट करती है और महंगाई कम करने
इंटेलेक्चुअल आतंकवाद क्या होता है.???swapna
कहीं पढ़ा था इंटेलेक्चुअल आतंकवाद क्या होता है...सोचा मेरी समझ में जो आया बता दूँ...आप क्या कहते हैं  ? ये हैं इन्तेलेक्तुअल आतंकवाद...?एम्. ऍफ़. हुसैन की पेंटिंग्स ...मेरी नज़र में
नितिन गडकरी के तेवर चौकड़ी के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं
भाजपा के राष्ट्रीय  अधिवेशन से जो समाचार आ रहे हैं, वे समाचार यदि सिर्फ बातें न रहकर क्रियान्वयन तक पहुंच गए तो भाजपा में सब कुछ बदला बदला सा दिखायी पड़ेगा। जब नितिन गडकरी को भाजपा का राष्ट्रीय  अध्यक्ष बनाया गया तब किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि
वक्त की डोर
कहते हैं जो रात गयी सो बात गयी ऐसा भी कभी ही होता है पर बात जो दिल में जाये उतर क्या वो लाख भुलाये भी भूलता है। ये तो एक बहाना है अपने मन को बहलाने का वरना इतना आसान नहीं जो धोखे पे खाता धोखा है क्या दिल उसका इसे मानता है। है वक्त बड़ा मरहम सबसे जो बड़े
तो आ ही गया परीक्षाओं ....अरे नहीं आत्महत्याओं का दौर ....
अब तो नए साल की शुरूआत से ही समय जिनके लिए कर्फ़्यूनुमा हो जाता है , जिनके आने जाने घूमने फ़िरने, खेलने कूदने तक पर मनाही हो जाती है .....वे होते हैं दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी । और फ़िर परीक्षाओं का समय जैसे जैसे नजदीक

आकाश राज जी ... क्‍या आप अपने गांव और जिले का नाम लेने से परहेज कर सकेंगे ??
भारतवर्ष के इतिहास में खत्री जाति के लोगों ने प्रजा की रक्षा के लिए बहुत काम किए हैं । समाज में , राज्‍य में और शासन व्‍यवस्‍‍था को सुचारू रूप से चलाने में उनकी अहम् भूमिका रही है। पर कालांतर वे सिर्फ व्‍यवसाय में ही रम गए और आज भी उसी में

...और फैल गया रायता
ये रायता क्यों फैला है भाई. बारात तो विदा हो गई लेकिन शादी के पंडाल के किनारे ये गाय, कौवे और कुत्ते किस ढेर पर मुंह मार रहे हैं. अच्छा-अच्छा कल रात में यहां भोज था. भुक्खड़ लोग जिस तरह भोजन पर टूट पड़े थे उसे देख कर रात में ये कुत्ते शरमा कर भाग खड़े हुए.

एक सत्य (कविता)
उम्र के हिसाब से ये कविता मुझे नहीं लिखनी चाहिए थी मगर मुझे नहीं पता मैंने ऐसा क्यों सोंचा और कैसे कैसे ये कविता कागज पर उतर आये... एक सत्यमृत्यू सत्य है,डर जाओगे तुम भी एक दिन मर जाओगे बचपन के डर को मरते देखा फिर बचपन को मरते देखा युवा में सब नया नया सा
अच्छा लगे बड़ा ही ,कुदरत का ये वर्ताव
अच्छा लगे बड़ा ही , कुदरत का ये  वर्ताव.चढ़ने को है सूरज ,बढ चली है नाव.वृक्षों की पत्तियों पर ,ओस का ये छिडकाव.अकड़ी सी टहनियों में , यूँ बला का घुमाव.नटखट सी नदी का , अलबेला सा ठहराव.महकी सी हवा का , शर्मीला सा बहाव .चहकते से पंछियों का ,तट पर ये
अब आप ही बताइये की ये विश्वास है या अंध विश्वास !
आज खुशदीप सहगल की पोस्ट पढ़कर मुझसे रहा नहीं गया और आज पोस्ट न लिखने का दिन होते हुए भी ये पोस्ट डाल रहा हूँ। हमारा देश एक धार्मिक देश है जहाँ विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग मिलकर रहते हैं।जहाँ भी देखो मंदिर, मस्जिद , गुरद्वारे और गिरिजा घर दिखाई दते
सडक के शोहदे बनाम छात्र नेता और 15 फरवरी
सरगुजा के सबसे बडे कॉलेज पीजी कॉलेज की इमारत बीते पंद्रह तारीख से उदास और स्‍तब्‍ध है। इस कॉलेज को कॉलेज बनाने वाले प्रोफेसर भी चेतनाशून्‍य से है। अंग्रेजी की क्‍लास में गैरवाजिब उपस्‍थिती पर सही सवाल उठा छात्रा को बाहर करने का परिणाम यह हूआ कि, कॉलेज तो

अ र र र र झम !…. लो जी आ गया वो….

…. लो जी आ गया वो …. अरे वो ही …. जिसने खिला दिए हैं चमन में नए
नए फूल… और खींच मारे हैं दिल के बीचो बीच विरह के शूल …. भाई ये वही
है जो सब ऋतुओं के राजा बसंत के सर चढ कर बोलता हैं और ले जाता है एक नई


उस रात फिर एक ख्वाब थपकियाँ देकर सुला दिया गया !
वो बैठी थी चुप, ख़ामोशी में खोयी सी । कमरे की खिड़की पर लगा अख़बार बार-बार हवा के तेज़ झोंके से फडफडाता और शांत हो जाता था । बाहर चाँदनी मद्धम-मद्धम झर रही थी । खिड़की की दरारों से शीत लहर अन्दर प्रवेश कर जाती थी । तब ख़ामोशी को तोड़ते हुए मेज पर पढ़ा हुआ
एक कथा है बाघ भी
केदार नाथ सिंह की इस कविता- कथाआें से भरे इस देश में मैं भी एक कथा हूंॅ एक कथा है बाघ भी इसलिए कई बार जब उसको छिपने को नहीं मिलती कोई ठीक ठाक जगह तो वो धीरे से उठता है और जाकर बैठ जाता है किसी कथा की ओट में िफर चाहे जितना ढूंढो चाहे छान डालो जंगल की
आतंकियों को मेरा खुला सन्देश ....
आतंकियों को मेरा भी खुला सन्देश है अगर किसी भी माध्यम से उनके पास तक पहुँच रहा हो तो वो भी कान खोलकर सुन लें ! ना तो हम कायर है और ना ही मौत के सौदागर है अगर हमारा कानून हमें कुछ पलो की इजाजत दे-दे तो तुझे तेरे घर में घुसकर तेरी ही सरजमीं में रहने

दयानंद जी ने क्या खोजा क्या पाया (भाग २)
वैसे तो यह गुमनाम पुस्तक समीक्षा के काबिल भी नहीं है किन्तु ऐसी कुतर्कों भरी अनेक पुस्तकें नेट पर प्रचारित की जा रहीं है इसीलिए एक का खंडन करने से आप समझ सकते हैं बाकी सब भी इसी तरह की बकवास से भरी पढ़ी हैं। मैं इस पुस्तक के
है अपनी जनता पर है बहुत भोली-भाली
हमारे देश में नारी के लिए "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता" यानि  जहाँ नारी की पूजा की जाती है, वहां देवता रमते हैं. लेकिन वास्तव में  कुछ ऐसा दिखता नज़र नहीं आता है. आज जिस तरह से नारी संबोधनकारी गलियों की बौछार सरेआम होते

मैं खुद ही खुद को प्यार करने लगा ....
जब लगे,दुत्कारने,मुझको सभी,परित्यक्त ,सा हर कोई,व्यवहार करने लगा॥खुद को,उठाया,गले से,लगाया,में खुद ,खुद को,ही प्यार करने लगा॥जीता रहा,जिस दुनिया को,अपने,सीने से लगाए,मुझे अपने से,दूर जब ये,संसार करने लगा॥खुद को,सम्भाला,संवारा-सराहा,स्नेह से,पुचकारा,खुद
लो क सं घ र्ष !: दीन-बंधु सम होय
किसी गांव में नदी के किनारे एक ज्योतिषी जी लोगों का भाग्य बताने के लिये बैठते थे, सहसा दो लोग (बाप-बेटे) वहाँ पहुंचे, नदी पर पुल नही था न ही नाव थी, उन्हें उस पार के गांव जाना था, यह पता नहीं था कि नदी कितनी गहरी है, ज्योतिषी जी ने उनकी सहायता करने के

इतना सब पढ़ने के बाद भी हम ब्लॉग पढ़ते हैं
          राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की स्थापना सन 1988 में हुई । और इसके तुरंत बाद देश के विभिन्न ज़िलों में साक्षरता अभियान की शुरुआत हुई । दुर्ग ज़िले में भी इस अभियान का प्रारम्भ 1990 में हुआ । राष्ट्रीय महत्व के इस

छत्तीसगढ़ की अनोखी और अनूठी पहल
इस दशक की शुरुआत के साथ जब तीन नये राज्यों का गठन हुआ तो इनमें से एक छत्तीसगढ को भी हर जगह पिछड़े और अविकसित राज्य के रूप में ही ज्यादा प्रचारित किया गया था। यहां के वाशिंदों की शांतिप्रियता, सादगी और भोलेपन पर

लिखे कविता जीतें ईनाम--------------------------(मिथिलेश दुबे)
हिन्दी साहित्य मंच "चतुर्थ कविता प्रतियोगिता" मार्च माह में आयोजित कर रहा है। इस कविता प्रतियोगिता के लिए किसी विषय का निर्धारण नहीं किया गया है अतः साहित्य प्रेमी स्वइच्छा से किसी भी विषय पर अपनी रचना

देशभक्ति का दानव
देशभक्ति का दानव मुझमेंजाने क्यूँ मचलता रहता हैइसका कोई मान नहीइसकी कोई पहचान नहीफिर भी अपना राग सुनाता रहता हैसिर्फ चुनावी बिगुल बजनेपर ही सबको याद ये आता हैवरना सियासतदारों कोफूटी आँख ना भाता हैआज के युग मेंदानव ही ये कहलाता हैइसकी माला जपने

मुसहर के बच्चे भी पढ़ें, प्रयास कर रहा है एक किशोर
छोटे प्रयास से भी समाज में एक सार्थक बदलाव लाया जा सकता है वशर्ते सहीमंशा के साथ साथ रचनात्मकता और लगन हो। समाज को कुछ देने की एक छोटी सीकोशिश दिख गई एक दलित वस्ती में जहां एक मानदेय पर नियुक्त टोला सेवकलगन,

गम नहीं वहाँ
गम नही वहाँ जहाँ हो अफसाना आपकाखुशियाँ वहाँ ढूंढती है हर पल आशियाना आपकाआप उदास न होना कभी क्योकि ,बहुत अच्छा लगता है हमें मुस्कराना आपका एक लहर को प्यार था किनारे से ,पर उसकी शादी हो गयी सागर सेकिनारे की प्रीत लहर को खिंच लाती है ,पर बदनाम न हो
अजीब दास्ताँ है ये.......(2 )(हास्य-वयंग्य)
सर्वप्रथम तो आप सब का मुझे झेलते रहने का आभार प्रकट करना चाहुंगा!जिन्होंने मुझे "टिप्पणी ब्रांड" उत्साहवर्धक टोनिक की दो बूँद दी है,उन्हें मै बताना चाहूँगा के उनका ये प्रयोग सौ फीसदी सफल रहा!हर एक बूँद मेरे लहू में मिल जो

दैनिक जागरण में 'बीबीसी हिन्दी ब्लॉग'
19 फरवरी 2010 को दैनिक जागरण के नियमित स्तंभ 'फिर से' में बीबीसी हिन्दी ब्लॉग की एक पोस्ट

त्यागपत्र : भाग 15
पिछली किश्तों में आप पढ़ चुके हैं, "राघोपुर की रामदुलारी का परिवार के विरोध के बावजूद बाबा की आज्ञा से पटना विश्वविद्यालय आना! फिर रुचिरा-समीर और

अब हम बड़े हो गए है
........बात उन दिनों की है जब....कब पढ़ते पढ़ते आँख लग जाती थी पता ही नही चलता था.......और ये किस्सा आज का है की नींद

आपका मस्तिष्क दुनिया का सबसे बड़ा सुपर कम्प्यूटर
विश्व के सबसे बड़े सुपर कम्प्यूटर का मालिक अमेरिका नहीं है। विश्व के सबसे बड़े सुपर कम्प्यूटर के मालिक आप हैं। यह
दुष्कर्म के लिए महिलाएं भी ज़िम्मेदार - रिपोर्ट
* "द वेक अप टू रेप" रिपोर्ट पर विवाद (कमल सोनी)>>>> दुनिया भर में आये दिन बलात्कार के कई मामले सामने आते हैं. इसीलिये बलात्कार जैसे संगीन मामलों के पीछे छिपे कारणों का आंकलन करने के लिए ब्रिटेन में एक अध्ययन के आधार
दो लिंक्स..
दो चीज़ें यहां अपने रेफ़रेंस के लिए टांक रहा हूं, पहली कुछ दिनों पहले गोरखपुर में फ़ि‍ल्‍मकार कुंदन शाह से की भूपेन की बातचीत है, भूपेन की बेतैयारी के सवालों का जहां कुंदन की ओर से दिया गया बड़े धीरज, सलीके और व्‍यापक संदर्भों को समेटे बड़ी समझदारी के

देशी !
हीथ्रो हवाई अड्डे से प्रस्थान के वक्त भी उन दोनों बाप-बेटी को एयर पोर्ट तक ड्रॉप करने आई माँ ने एक पर फिर से रश्मि को, जिसे माँ-बाप प्यार से 'रिश' कहकर पुकारते थे, हिदायत भरे लहजे में समझाया था कि बेटा रिश, लौटते में वहां से फालतू का कूडा-कचडा मत उठा

मां की आत्महत्या वाले मुकद्दमे में छह वर्षीय बच्चे ने पिता के खिलाफ गवाही दी
दिल्ली की तीस हजारी अदालत में अपनी मां की आत्महत्या मामले में एक छह वर्षीय बच्चे ने पिता के खिलाफ गवाही देते हुये कहा कि दादी व पिता की पिटाई के चलते उसकी मां ने आत्महत्या की है। बच्चे की गवाही के

एक रिक्त अहसास!
हाँमैं नारी हूँ,वन्दनीय औ' पूजिताकहते रहे हैं लोग,कितने जीवन जिए हैं मैंनेकहाँ तो सप्तरिशी की पंक्ति मेंविराजी गई,सतियों की उपमा देपूजी गई।मर्यादाओं में भी भारीपड़ रही थी,तब जागा पुरूष अंहकारउसको परदे में बंद कर दिया,सीमाओं में बाँध दियाचारदीवारी से

निर्मल पांडे और नैनीताल
आज शाम होते-होते कई पुराने दिनों के मित्र परिचित कुछ थोड़ी देर के बाद निर्मल पर लौट आये.निर्मल को कुछ बार नैनीताल में देखा, कुछ थोड़ी बहुत बातचीत, कुछ ८९-९० के बीच उनके कुछ नाटक (नैनीताल युगमंच द्वारा आयोजित) को देखने का

दिनचर्या का वर्केबल मॉडल ढूंढा जाना चाहिये
आजकल हर घर में हर समय सिनेमा चलता है। स्कूली बच्चे, आफिस जाने वाले पति–पत्नी, बिजनिस में लगे लोग और घर के बड़े–बूढ़े अपनी दिनचर्या का काफी समय बिस्तर या सोफे पर पड़े रहकर टीवी देखने में खर्च
क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
फ़ोटो साभार: सीजर सेनगुप्त*कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों का उत्थान व पतन की करूण कथा: बाघ जंगल का कुशल कूटनीतिक चाणक्य होता है किन्तु कंकरीट के जंगलों में रहने वाले चाणक्यों की कुटलनीति ने उसके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिये है
स्वप्न मेरे................: ख्वाबों के पेड़ ...
स्वप्न मेरे................: ख्वाबों के पेड़ ...digambar ji behad sakaratmak soch se apani baat kahi hai .achchhi rachna hai.
फ़ेसबुक को जीमेल में जोड़ें
फ़ेसबुक समेत कई सारी सोशल नेटवर्किंग सेवाओं को हम अपने जीमेल से जोड़ सकते हैं. इससे होगा ये, कि आपको सभी चीजें एक ही जगह पर मिल जाया करेंगी. आइए देखते हैं कि यह कैसे किया जाए. सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं फ़िर लैब वाली टैब में क्लिक
गूगल यानि कि बम कैसे बनाते हैं?
शीर्षक पढकर चौंक गए? आपने यूआरएल छोटा करने की सेवाओं के बारे में तो खूब सुना होगा. उपयोग भी किया होगा. अभी एक नई सेवा आई है, नाम है www.shadyurl.com. ये आपके असली यूआरएल के पते को खतरनाक और संदेहजनक बना देती है. मैंने गूगल का पता इसमें डालकर देखा तो इसने
स्वर्ग की यात्रा-टिकट
आखिर स्वर्ग किसे अच्छी नहीं लगेगी.स्वर्ग तो आखिर स्वर्ग ही है तभी तो लोग उसे स्वर्ग कहते हैं.स्वर्ग जाने के लिये बडे से बडे अपराधी भी कुछ न कुछ पुण्य का काम कर ही लेता है.मिला-जुलाकर सभी स्वर्ग की चाहत रखते हैं.......लेकिन स्वर्गानन्दजी की बात अलग थी.वह

जब हुआ नाड़ी निरीक्षण
गत 17 फरवरी से योग शिविर जा रहा हूँ, एक दोस्त के निवेदन पर, ताकि दोस्ती भी रह जाए और सेहत में भी सुधार हो जाए। योग शिविर में जाकर बहुत मजा आ रहा है, क्योंकि वहाँ पर बच्चा बनने की आजादी है, जोर जोर से हँसने की आजादी है, वहाँ पर बंदर उछल कूद करने की आजादी
मेरी जिंदगी में किताबें - 2
छुटपन से ही पापा तरह-तरह की किताबें लाकर मुझे देते थे। उनमें लिखी कहानियां मैंने सैकड़ों बार पढ़ी थीं। रोम का वह दास, जिसे भूखे शेर के सामने छोड़ दिया गया था और शेर उसे खाने के बजाय उसके पैरों के पास बैठकर उसके तलवे चाटने लगा था, क्‍योंकि बहुत साल पहले जब
फाल्गुन आया रे !
गोरी को बहकाने फाल्गुन आया रे । रंगों के गुब्बारे फूट रहे तन आँगन, हाथ रचे मेंहदी के याद आते साजन ॥ प्रेम-रस बरसाने फाल्गुन आया रे । यौवन की पिचकारी चंचल सा मन, नयनों से रंग कलश छलकाता तन ॥ तन-मन को भरमाने फाल्गुन आया रे । [] राकेश 'सोहम' dhanyavad

ऐसे खत्म होगा लाल आतंक
देश के लिए आंतरिक चुनौती बने इस लाल आतंक का क्या कोई इलाज है? हिंसक नक्सलवाद से पार पाने का एक सफल प्रयोग भारत के ही एक कोने में हुआ है. यह कोना जहाँ नक्सलवाद का उदय हुआ वहाँ से ठीक विपरित दिशा में है. यहाँ के लोगों ने युद्ध व हथियार छोड़ कर शांति और

अनार कली कहां चली.....
भाई ना तो हम कवि है, ओर ना ही शायर, लेकिन इन सात दिनो मै इतने शेर पढे, ओर इतनी बाते पढी की मजा आ गया...जब हम रोहतक जा रहे थे तो जेसे जेसे ट्रको पर, ट्रालियो पर स्कुटरो पर ओर रिक्क्षा पर नजर पडती तो कुछ ना कुछ पढने को मिल जाता ओर सफ़र भी जल्द ही खत्म भी हो

ताज़गी और बदलाव के लिए ब्लागीरी
अशोक उद्यान में हरी दूब के मैदान बहुत आकर्षक थे। हमने दूब पर बैठना तय किया। ऐसा स्थान तलाशा गया जहाँ कम से कम एक-दो दिन से पानी न दिया गया हो और दूब के नीचे की मिट्टी सूखी हो। हम बैठे ही थे कि हरि शर्मा जी के मोबाइल की घंटी बज उठी। दूसरी तरफ कुश थे। वे
ऐश्वर्या कि बीमारी के खबर पर भड़के बिग-बी..'प्रतीक्षा' के बाहर कि ताज़ा 'तस्वीर'!
महंगाई पर एक कार्टून ...............
अब देता हुँ चर्चा को विराम-आप सभी को ललित शर्मा का राम-राम

पसंद आया ? तो दबाईये ना !

Followers

जाहिर निवेदन

नमस्कार , अगर आपको लगता है कि आपका चिट्ठा चर्चा में शामिल होने से छूट रहा है तो कृपया अपने चिट्ठे का नाम मुझे मेल कर दीजिये , इस पते पर hindicharcha@googlemail.com . धन्यवाद
हिन्दी ब्लॉग टिप्स के सौजन्य से

Blog Archive

ज-जंतरम

www.blogvani.com

म-मंतरम

चिट्ठाजगत