नमस्कार, चर्चा हिन्दी चिट्ठो के साथ मै पंकज मिश्रा आपके साथ आपके चिट्ठो की चर्चा लेकर!
बडे दुखः की बात है कि श्री खुशदीप शहगल जी के 82 वर्षीय पिताजी का मेरठ के एक अस्पताल के आई सी यू में 5 नवम्बर 2010 की प्रात: बीमारी से निधन हो गया है। शोक-संतप्त परिवार के प्रति चिट्ठाजगत परिवार अपनी संवेदना व्यक्त करता है और परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।
यह जानकारी प्राप्त हुई है पिताजी ब्लाग के माध्यम से.
श्री खुशदीप सहगल के पिताजी का देहावसान
यह दुखद सूचना 5 नवम्बर 2010 की सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर स्वयं खुशदीप भाई ने मुझे देते हुए कहा था कि इसे 6 नवम्बर 2010 को प्रसारित करें ताकि दीपावली के दिन खुशियों में खलल न पड़े। सबकी खुशियों का ख्याल रखने वाले खुशदीप और उनका परिवार इस विपदा से अकेले ही जूझते रहे।
बी एस. पाबला जी ने अपने ब्लाग पर लिखा है कि-
खुशदीप सहगल को पितृ शोक
खुशदीप जी के पिताश्री को श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत की आत्मा को शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना।
सभी शुभचिंतक हिन्दी चिट्ठाकार इस दुखः की घड़ी में खुशदीप जी के साथ हैं।
ढेर सारी बधाई-ब्लॉग4वार्ता ने दीवाली मनाई------ललित शर्मा
जी हां श्री ललित शर्मा जी लिखते है दीपवली के शुभ अवसर पर.
नीचे कुछ चित्र उनके ब्लाग से,
ताऊ डाट इन पर पहेलियो का सिलसिला जारी है और सिर्फ़ एक पायदान पिछे है शतक पूरा होने मे ,
कल शनिवार को ताऊ पहेली का ९९ अंक प्रस्तुत किया गया है.
ताऊ पहेली – 99
आज के लिये बस इतना ही क्युकि मै देख रहा हु गोलमाल-३
दिजिये इजाजत, धन्यवाद