Monday, December 14, 2009

चिट्ठा चर्चा डाट काम मकर संक्रांति (14 जनवरी 2010) तक पूर्ण होने की संभावना (चर्चा हिन्दी चिट्ठो की )

नमस्कार जी …सत श्री अकाल ..आप सब महानुभावो को …और कैसे है आप ठीक ही होगे नही तो चर्चा पढने कैसे आते :)

image कुछ दिन पहले ब्लागर मीत मीट आयोजित किया गया था और उसी समय राजकुमार ग्वालानी जी ने कुछ नया होने का सन्केत दे दिया था और आज वह मुर्त रूप लेता नजर आ रहा है..आज बी.एस. पाबला जी ने सुचना दिया है अपने ब्लाग पर जल्द ही चिट्ठा चर्चा डाट काम लान्च होने जा रहा है….

भिलाई में हुई ब्लॉगर चिन्तन बैठक के आरंभिक दो निर्णयों की घोषणा……………

पहला महत्वपूर्ण निर्णय है, छत्तीसगढ़ के हिन्दी ब्लॉगरों की एसोसिएशन बनाए जाने का। इस संबंध में की जाने वाली वैधानिक प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। इस संस्था के बैनर तले सदस्यों की हितों की रक्षा व सहयोग के अलावा,

इंटरनेट व संचार सूचना माध्‍यमों में:

  • image हिन्‍दी एवं छत्‍तीसगढ़ी के उन्‍नयन हेतु लेखन को प्रोत्‍साहन,
  • क्षेत्रीय साहित्‍य, संस्‍कृति व परंपराओं के संरक्षण व संवर्धन हेतु कार्य,
  • हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य,
  • शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु कार्य,
  • कम्‍प्‍यूटर प्रोग्रामों व वेब साईट्स आदि का निर्माण,
  • अन्‍य माध्‍यमों सहित जन शिक्षण के द्वारा सामाजिक विकास हेतु कार्य,
  • शासन की हिन्दी प्रोत्साहन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना,
  • हिन्‍दी भाषा एवं छत्‍तीसगढ़ी भाषा के उन्‍नयन के लिए सेमीनार, वर्कशाप आदि प्रचार-प्रसार माध्‍यमों का निरंतर आयोजन

image

दूसरा महत्वपूर्ण निर्णय, प्रारम्भिक तौर पर देवनागरी लिपि में लिखे गए ब्लॉग्स की चर्चा का वेबसाईट आधारित मंच बनाया जाना था। जिसमें सदस्य चर्चाकारों का मूलत: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से संबंधित होना, प्राथमिक तौर पर, बैठक में उपस्थित ब्लॉगरों द्वारा स्वीकार किया गया। इस चर्चा मंच को आकार दिया जाना प्रारम्भ हो गया है। एक डोमेन www.chitthacharcha.com का पंजीयन करवा कर, इस पर कार्य शुरू किया जा चुका है, जिसके मकर संक्रांति (14 जनवरी 2010) तक पूर्ण होने की संभावना है। तत्संबंध में आप अपने सुझाव , अपेक्षायें, प्रतिक्रियायें आदि suggest@chitthacharcha.com या chitthacharcha@gmail.com पर भेज सकते हैं। कालांतर में इस चिट्ठाचर्चा वेबसाईट पर अन्य भारतीय भाषायों को भी स्थान दिया जाएगा।

इस चर्चा मंच की दो विशिष्ठ बातें भी बैठक में सैद्धांतिक रूप से तय हुईं कि इसमें, हिन्दी ब्लॉगिंग से जुड़े चर्चाकारों के साथ-साथ समाज के अन्य क्षेत्रों से, इंटरनेट से परिचित ऐसे व्यक्ति भी अपना अभिमत दे पाएँ, जो भले ही हिन्दी ब्लॉग लेखन न करते हों, लेकिन नज़र जरूर रखते हों हिन्दी ब्लॉगों पर। ऐसे व्यक्तियों के दृटिकोण से भी हिन्दी ब्लॉग्स को देखा जाना एक स्वस्थ परम्परा होगी। इसी कड़ी में, चर्चाकारों को, अगली किसी बैठक में तय होने वाले निर्दिष्ट बिन्दुओं के मानदंड पर, समानुपाती मानदेय दिए जाने के विचार को भी सहर्ष सहमति दी गई।

चलिये आज चर्चा को नया रूप देते है आपको मिलवाते हिन्दी चिट्ठाजगत के दस वरिष्ठ ब्लागर से रीपोर्ट दिनांक १२ दिसम्बर २००९ के चिट्ठाजगत के अनुसार है…..

 

image

सक्रियता क्रमांक मे पहले नम्बर पर दिख रहे है उडनतस्तरी जी मतलब समीर लाल “समीर “

image

 

Udan Tashtari
एजेक्स (Ajax), ओंटारियो (ontario), Canada

समीर लाल की उड़न तश्तरी... जबलपुर से कनाडा तक...सरर्रर्रर्र...

 

 

दुसरे नम्बर पर है श्री मान ताऊ जी

image

P.C. Rampuria (Mudgal)

अब अपने बारे में क्या कहूँ ? मूल रुप से हरियाणा का रहने वाला हूँ ! लेखन मेरा पेशा नही है ! थोडा बहुत गाँव की भाषा में सोच लेता हूँ , कुछ पुरानी और वर्त्तमान घटनाओं को अपने आतंरिक सोच की भाषा हरयाणवी में लिखने की कोशीश करता हूँ ! वैसे जिंदगी को हल्के फुल्के अंदाज मे लेने वालों से अच्छी पटती है | गम तो यो ही बहुत हैं | हंसो और हंसाओं , यही अपना ध्येय वाक्य है | हमारे यहाँ एक पान की दूकान पर तख्ती टंगी है , जिसे हम रोज देखते हैं ! उस पर लिखा है : कृपया यहाँ ज्ञान ना बांटे , यहाँ सभी ज्ञानी हैं ! बस इसे पढ़ कर हमें अपनी औकात याद आ जाती है ! और हम अपने पायजामे में ही रहते हैं ! एवं किसी को भी हमारा अमूल्य ज्ञान प्रदान नही करते हैं ! ब्लागिंग का मेरा उद्देश्य चंद उन जिंदा दिल लोगों से संवाद का एक तरीका है जिनकी याद मात्र से रोम रोम खुशी से भर जाता है ! और ऐसे लोगो की उपस्थिति मुझे ऐसी लगती है जैसे ईश्वर ही मेरे पास चल कर आ गया हो ! आप यहाँ आए , मेरे बारे में जानकारी ली ! इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ !

तीसरे नम्बर पर है हिन्दी ब्लाग टिप्स

image

I am a blogger, and and and...

 

 

 

 

 

चौथे नम्बर पर है हिन्द युग्म …आज लिन्क काम ना करने की वजह से कुछ लिख नही पा रहा हु..

पांचवे नम्बर पर हैं मोहल्ला image

 

 

आगे छठवे नम्बर पर दिख रहे है श्री मान (ज्ञानदत्त पाण्डेय की) मानसिक हलचल ||

image

मैं रेल यातायात प्रबंधन से जुडा़ हूं।

इस समय उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, इलाहाबाद में हूं।

I am involved in Rail Traffic Management.

At present I am in North Central Railway Hq., Allahabad, India.

 

 

 

 

सातवें नम्बर पर छिटे और बौछारे रवि रतलामी जी का ब्लाग

image

RaviRatlami aka Ravishankar Shrivastava once lived in Ratlam, now he is based at Bhopal, MP India. He has served Govt Electric Supply company for about 20 years as Electrical Equipment Maintenance Engineer. He then took VRS from service and presently he is working as freelance technical writer and Technical Translator. He has done mammoth pioneer work in bringing Linux Operating System in Hindi. He had translated hundreds of Applications, Installers etc., that includes complete KDE 3.2, Gnome 2.0, XFCE 4.0, Debian Installer, OpenOffice Help, PC BSD Installer etc., in Hindi. His witty Hindi Blog : Raviratlami ka Hindi Blog had been awarded as Best Hindi Blog 2006 by Microsoft BhashaIndia. In 2007 he had awarded with Microsoft Most Valuable Professional. In Aug. 2007 He was awarded with Abhivyakti-Hindi-org Technology Writer Award. In Feb. 2008 he was awarded with Chattisgarh-gaurav and for KDE 3.5 Hindi project, his Hindi Team was awarded with prestigious FOSS.IN award - sponsored by NRCFOSS. He had done pioneer work on Chattisgarhi Linux Operating system (KDE 4.2 Chhattisgarhi Localization).

आठवे नम्बर पर है…फ़ुरसतिया जी का ब्लाग

image

अनूप शुक्ला: पैदाइश तथा शुरुआती पढ़ाई-लिखाई, कभी भारत का मैनचेस्टर कहलाने वाले शहर कानपुर में। यह ताज्जुब की बात लगती है कि मैनचेस्टर कुली, कबाड़ियों,धूल-धक्कड़ के शहर में कैसे बदल गया। अभियांत्रिकी(मेकेनिकल) इलाहाबाद से करने के बाद उच्च शिक्षा बनारस से। इलाहाबाद में पढ़ते हुये सन १९८३में ‘जिज्ञासु यायावर ‘ के रूप में साइकिल से भारत भ्रमण। संप्रति भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत लघु शस्त्र निर्माणी ,कानपुर में अधिकारी। लिखने का कारण यह भ्रम कि लोगों के पास हमारा लिखा पढ़ने की फुरसत है। जिंदगी में ‘झाड़े रहो कलट्टरगंज’ का कनपुरिया मोटो लेखन में ‘हम तो जबरिया लिखबे यार हमार कोई का करिहै‘ कैसे धंस गया, हर पोस्ट में इसकी जांच चल रही है।

 

नौवे नम्बर पर  चिट्ठा चर्चा  ….image

दुनिया की हर भाषा के किसी भी चिट्ठाकार के लिये इस चिट्ठे के दरवाजे खुले हैं.यहां चिट्ठों की चर्चा हिंदी में देवनागरी लिपि में होगी. भारत की हर भाषा के उल्लेखनीय चिट्ठे की चर्चा का प्रयास किया जायेगा.

 

 

और दसवे नम्बर पर भडास ब्लाग

दुनिया की हर भाषा के किसी भी चिट्ठाकार के लिये इस चिट्ठे के दरवाजे खुले हैं.यहां चिट्ठों की चर्चा हिंदी में देवनागरी लिपि में होगी. भारत की हर भाषा के उल्लेखनीय चिट्ठे की चर्चा का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर – यह पोस्ट मै कल ही पेश करता लेकिन ऐन मौके पर नेट धोखा दे गया अतः आज प्रकाशित कर रहा हु और मुझे पता है आज तो रैन्क कुछ और ही है

कैसा लगा प्रयास ….बताईयेगा

कल हमारे पुज्य शास्त्री जी चर्चा करेगे ..

नमस्कार

20 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

चिंतित न होइये
अगर नेट धोखा दे गया
कुछ देकर ही गया है न
लेकर तो नहीं गया
उसका देना ही
है बहुत बड़ी बात।

Girish Kumar Billore said...

इस प्रयास को नए फलक पर चस्पा कर के देखा जाना स्वाभाविक ही था
और कुछ कहना असंभव है

Girish Kumar Billore said...

इस प्रयास को नए फलक पर चस्पा कर के देखा जाना स्वाभाविक ही था
और कुछ कहना असंभव हैसिवाय इसके की यह चर्चा ज़रूरी थी
सादर

Udan Tashtari said...

छत्तीसगढ़ के ब्लॉगरों द्वारा किया सार्थक प्रयास, बढ़्ते चिट्ठों की संख्या देखते हुए, सराहनीय है. अनेक शुभकामनाएँ..


चिट्ठाजगत से सक्रियता का परिचय भी अच्छा प्रयास है. बधाई.

Pramendra Pratap Singh said...

बहुत बहुत बधाई, अच्‍छा है कि नये मंच सकार रूप ले, विचरो के पल्‍लवन से नया कुछ मिलता है।

ताऊ रामपुरिया said...

पहले तो चिठ्ठाचर्चा डाट काम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. निश्चित रुप से सराहनीय और आवश्यक प्रयास.

आप को इस अभिनव और रोचक चर्चा के लिये बहुत धन्यवाद.

रामराम.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बढ़िया चर्चा!
पंकज जी आपका सन्देश मिल गया है!

Himanshu Pandey said...

चिट्ठा-चर्चा के नये मंच की खबर का पूर्णतः यहाँ प्रकाशित होना सौहार्द्र का उत्सव है । शायद हम नयी लीक की तरफ जा रहे हैं ।
चर्चा सुन्दर है । आभार ।

Alpana Verma said...

निर्माणाधीन 'चर्चा डॉट कॉम 'की खबर मिली .बधाई.
नये वर्ष में हिन्दी ब्लॉग जगत को एक जुट रखने के नये प्रयास सफल हों.
सराहनीय प्रयास है.
शुभकामनाएँ

Alpana Verma said...

निर्माणाधीन 'चर्चा डॉट कॉम की खबर मिली .
बधाई.
नये वर्ष में हिन्दी ब्लॉग जगत को एक जुट रखने के नये प्रयास सफल हों.
सराहनीय प्रयास.शुभकामनाएं.

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

बहुत बढिया चिट्ठा चर्चा-आभार

Unknown said...

waah !

bahut achha !

दिगम्बर नासवा said...

चर्चा डॉट कॉम ki bahut bahut badhaai ........

राजकुमार ग्वालानी said...

ये चर्चा बड़ी है मस्त-मस्त

रश्मि प्रभा... said...

आज की चर्चा ने बहुत प्रभावित किया है

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

बढिया चर्चा....ओर चिट्ठा चर्चा जैसे एक नये मंच हेतु शुभकामनाऎँ!!!!!

समय चक्र said...

बहुत बढ़िया चर्चा . चिटठा डाट काम को भी अनेको शुभकामनाये .

श्यामल सुमन said...

सफलता की शुभकामना।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com

मनोज कुमार said...

बहुत बढ़िया चर्चा .

शरद कोकास said...

धन्यवाद पंकज हम साथ साथ हैं ।

पसंद आया ? तो दबाईये ना !

Followers

जाहिर निवेदन

नमस्कार , अगर आपको लगता है कि आपका चिट्ठा चर्चा में शामिल होने से छूट रहा है तो कृपया अपने चिट्ठे का नाम मुझे मेल कर दीजिये , इस पते पर hindicharcha@googlemail.com . धन्यवाद
हिन्दी ब्लॉग टिप्स के सौजन्य से

Blog Archive

ज-जंतरम

www.blogvani.com

म-मंतरम

चिट्ठाजगत