Sunday, October 11, 2009

ना तो तू शायर है और ना ही शायर का भतीजा (चर्चा हिन्दी चिट्ठो की )

नमस्कार , इस रवीवारी  चर्चा में आपका स्वागत है . चर्चा मै क्या करता हु , चर्चा तो अपने आप बन जाती है .
कभी कभी ऐसा भी होता है कि एक चिट्ठाकार की पोस्ट लगातार दो या तीन दिन भी हमारे ब्लॉग पर जगह दिया जात है जैसा कि आज हो रहा है .
ओम भाइ ने काफी सोचनीय बात कही है आप खुद पढ़ लो .aom bhaai

नींव में दबा दी गयी है
दुनिया की सत्तर प्रतिशत
कमजोर, कुपोषित और निशक्त आबादी
और बनाना चाह रहे हैं वे
तीस प्रतिशत लोगों के लिए
कुछ ऊंची मजबूत इमारतें
नादान !
    • ओम भाई आपके बातो से सहमत हु . आज कल तो यही हर जगह चल रहा है गरीब रोटी के जुगाड़ में मर रहा है तो अमीर पैसे के नाते जान से हाथ धो रहा है , अगर ऐसा ही चलता रह गया तो हम लोग शायद एक दिन सभी सड़क पर आ जायेगे अमीर लोग पैसा बचाने के लिए और ग़रेब लोग पैसा लूटने के लिए . क्युकी खेल सब पैसे का ही है .

  • चलिए अगले चर्चा पर .
    अरविंद मिश्रा जी कह रहे है फिल्म देखने के लिए और नामभी बता दी है फिल्म का वेक अप सिड. थोड़ी कहानी भी बता दियी है तो उत्सुकता ज्यादा हो रही है . आप भी देख लो .

180px-Ranbir_&_Konkona_in_WUS वह लडकी,आई मीन नायिका  (आयशा बनर्जी ) ,सिड की सहजता से प्रभावित तो है मगर उसे अपरिपक्व /बच्चा ही मानती है -एक दिन भावुक क्षणों में सिड को  कह भी देती है कि तुम अभी पूरी तरह परिपक्व नहीं हो -मुझे तो अपने पति के रूप मे कोई ऐसा चाहिए जो पूरी तरह परिपक्व हो-माको/माचो  हो  और जीवन के प्रति स्पष्ट मकसद रखने वाला  हो ! और ऐसी झलक उसे अपने एडिटर इन चीफ में दिखती है लेकिन एक दिन अपने उसी एडिटर की झिड़क कि आयशा तुममे अभी भी पूरी मेच्योरिटी नहीं है से उसका मोहभंग होता है और  वह फिर सिड की ओर उन्मुख हो जाती है -सिड भी तब तक बहुत बदल गया रहता है -आयशा के सामने अपने को साबित करने में दिन रात लगा रहकर काफी  जिम्मेदार भी बन जाता है ,एक नौकरी भी पा जाता  है -आखिर मुम्बई की बरसात में वे मरीन ड्राईव पर भींगते हुए जीवन भर के लिए आ मिलते हैं ! कहानी सुखांत है !

 

ताऊ जी पहेली बुझा रहे है अगर आप ने सही जवाब दिया है तो कल सोमवार को पढ़ लीजियेगा , ताऊ पहेली के विजेता ............... रिक्त स्थान की जगह अपना नाम लिख लीजिये .:)
वीर बहुटी पर निर्मला जी ने सारे स्त्री श्रृंगार केराहस्य बताये है खुबसूरत अंदाज़ में अप भी पढ़ लीजिये .nirmala kapilaa jee

निष्ठामाँग माँ  अक्सर कहतीअपने बालों मे इतनी लम्बी माँग मत निकाला करोससुराल का सफर लम्बा होता है. बाद मे जाना किइसका अर्थ् तुम तक पहुँचने मे एक कठिन और लम्बा रास्तातय करना है
बस मैने इस राह को सजा लियालाल् सिन्दूर सेताकि इस पर चलने मे मेरी ऊर्जा बनी रहेऔर तुम भी इस रंगोली पर चाव से अपने पाँव बढा सको और तब से  मैने माँग मेसिन्दूर लगाना नहीं छोडा
बिन्दीशादी के बाद जान गयी थी कि मेरे माथे पर तुम्हारा नाम लिखा हैतुम ही मेरी तकदीर लिखोगे और माथे पर तुम्हारे हर आदेश के लियेपहले ही मोहर लगा दी

हिमांशु भाई

लेखन कारंत जी के लिये अपने अस्तित्व काK. Shivaram Karant[22] औचित्य सिद्ध करना है । समग्र जीवन-दृष्टि के धनी कारंत वर्तमान को विगत के स्वीकार के साथ जीना चाहते हैं । पुरानी परिपाटी से उदाहरण लेना और फिर उसे वर्तमान जीवन की कसौटी पर कसना, प्रचलित मान्यताओं को ज्यों का त्यों न स्वीकारना बल्कि सातत्य में उनकी प्रासंगिकता का पुनरीक्षण करना आदि कारंत जी के व्यक्तित्व व उनकी सर्जना की अन्यतम विशेषताएं हैं, और इसीलिए वे विद्रोही हैं । विद्रोही हैं तो साहसी भी हैं - चौंतीस वर्ष की उम्र में तीन खण्डों के बाल-विश्वकोश का सम्पादन, उनतालीस वर्ष की उम्र में एक लघु शब्दकोश का निर्माण, सत्तावन वर्ष की उम्र में विज्ञान आधारित चार खण्डों का विश्वकोश विज्ञान प्रपंच का प्रणयन, तीन खण्डों की कृति ’भारतीय कला और मूर्तिकला’ की रचना आदि ।

 

 

 

 

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक....

क्यों अमावस में आशा लगाए हो तुम,

चन्द्रमा बन्द है आज तो जेल में।p-earth-night
तुम सितारों से अपना सजा लो चमन,
आ न पायेगा वो आज तो खेल में

रातों में तेरा ही ख्वाब ...
दिन में तेरा ही खयाल ...
सभी लोगों से दूर भाग कर ...
अकेले हो जाने के बाद ...
तेरी यादों में डूब जाना ...
एक तेरे सौन्दर्य के सिवा ...

myphoto 

जी.के. अवधिया

"प्यार"
गहरा अर्थ लिए
अर्थ हीन शब्द
दीमक की तरह चाट गया
मेरे होने का अर्थ ......


दिगंबर नासवा

hemant bhaaiउसमें नहीं होता
ओजोन छिद्र का प्रभाव
नहीं होती है मात्रा
आर्सैनिक की पानी में
नहीं चिन्ता घटते जल स्तर की
नहीं है विषाक्त गैसों का प्रभाव
और कुछ भी नहीं होता क्षत-विक्षत......!

हेमंत भाई

 

भोजपुरी गीतों में फूहड़पन की बात , सही भी है

गंवारों के लिए है भोजपुरी फिल्मों के गीत

 

अमिताभ श्रीवास्तव विवेचना कर रहे है ओबामा  को मिली पुरस्कारों की.cartoon

ओम से नहीं, अब शांति ओबामा से मिलती है। इससे बडा चमत्कार और क्या हो सकता है कि जिसे दुनिया आठ-नौ महीने पहले तक जानती नहीं थी उसे शांति का सबसे बडा दूत बना दिया गया। जिसने अपने लिये, अपने कुनबे के लिये लडाई लड कर सत्ता हासिल की उसे दुनिया का महान शांति वाहक मान लिया गया। सच तो यह है कि अब मुझे काला जादू पर विश्वास होने लगा है। गोटियां फिट करने वाले फनकार की फतह कैसे होती है, जान गया हूं। यह भी समझ में आया कि दुनिया में नोबेल पुरस्कार आखिर नोबेल क्यों है? माफ करना 'बापू' आप गलत दिशा में थे, आपकी शांति, अहिंसा, सदाचार सबकुछ दुनिया के लिये, जनमानस के लिये था,

इसी कड़ी में गोदियाल साहब ने भी लिखा है कि -godiyaal saahab

नोबेल शान्ति पुरुष्कार २००९ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा को देने की घोषणा की खबर जनमानस के लिए यदि आश्चर्यजनक नहीं थी, तो सहज पचने योग्य भी नहीं थी ! एक वक्त था ,जब इस पुरुष्कार की सही मायने में एक अलग प्रतिष्ठा थी ! इंसान जिसे पाने के लिए अपने हुनर को तन-मन से अपने उद्देश्य में झोंक देता था, मगर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच इसे बामुश्किल ही प्राप्त कर पाता था!

       

                          

 

सावधान ! हे रघुवंश
वो शब्द एक न तोलेगी
मूक बधिर नहीं,कुलवधू है
आज उर्मिला बोलेगी |
कैकेयी ने दो वरदान लिए
श्री दशरथ ने फिर प्राण दिए
रघुबर आज्ञा शिरोधार्य कर
वन की ओर प्रस्थान किये
भ्रातृप्रेम की प्रचंड ऊष्मा
फिर लखन ह्रदय में डोल गई
मूक बधिर नहीं, कुलवधू है
आज उर्मिला बोलेगीmeenakumari

हाथ जोड़ कर विनती करूँ मैं
सातों जनम मुझे ही अपनाना
परन्तु अगले जनम में लक्ष्मण
राम के भाई नहीं बन जाना
एक जनम जो पीड़ा झेली
अगले जनम न झेलेगी
मूक बधिर नहीं, कुलवधू है
आज उर्मिला बोलेगी |urmila

9h1
अदा अदा  

 

आगे दुबे जी है खिला रहे है जलेबी और बत रहे है जलेबी की विशेशताये---

सभी ब्लोगरो को आमंत्रण आयें और जलेबीयां खाये

जलेबी उत्तर भारत, पाकिस्तान व मध्यपूर्व का एक लोकप्रिय व्यंजन है। इसका आकार पेंचदार होता है और स्वाद करारा मीठा। इस मिJALEBI052807FINISHSMALLठाई की धूम भारतीय उपमहाद्वीप से शुरू होकर पश्चिमी देश स्पेन तक जाती है। इस बीच भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ईरान के साथ तमाम अरब मुल्कों में भी यह खूब जानी-पहचानी है। आमतौर पर तो जलेबी सादी ही बनाई व पसंद की जाती है, पर पनीर या खोया जलेबी को भी लोग बडे चाव से खाते हैं।

दिव्या की कुछ मीठी बातें मे आज बात कर रही है जानवर प्रेम की

divyaये ख्याल एक का एक मन में उत्पन होने हो रहे थे॥ समाज नही आ रहा था की क्या करूँ या क्या ना करूँ॥ फिर मैंने टेलीफोन डायरेक्टरी में डायल किया और उनसे एनीमल केयर वालो का नम्बर लिया और उनको फ़ोन करके बुलाया ॥ उनको आते आते लगभग आदा घंटा हो गया था और ऐसे में उस बछडे की हालत और कराब हो रही थी॥ गाये ने अपने बच्चे को और कस कर पकड़ रखा था मनो अभी वोह रो पड़ेगी ॥ उसकी आँखों से ऐसा साफ़ व्यतीत हो रहा था

वो छप छप की आवाज़
वो कोमल अहसास ठंडक दिलाता हुआ
मेरे पैरों के तलों को
वो नाजुक पत्तियां घास की59e2c82beb0224ae597fb15a21262222
जिनसे लिपटी थी रात गिरी ओस की
वो बूँदें ||

 

--

 

सुन शब्द राम के Picture 075
मान के, त्याग के
प्रेम के, विराग के
संकटों में शौर्य के

बम  मिलते  ही  निष्क्रिय  होने  तक  चूहा  दो  पैरों  पर  खड़ा  रहेगा
चूहे बोलें बम बम
जीवन-सूत्र"

रास्ता खुद से बनाना चाहिए,लक्ष्य पर नज़रें जमाना चाहिए,है सदा संघर्ष जीवन vinod jee

 

 



रात सिमटती गयी,

दिन निकलता गया,[DSC03028.JPG]

रंग भरते गये,

मैं निखरता गया ।





अब आज का नमस्कार !!!आपका आने वाला सप्ताह शुभ हो !! एक नजर बोदूराम के शयरी पर भी डालिये

जवाबी शायरी प्रतियोगीता बोदूराम के गाँव में

ना तो तू शायर है और ना ही शायर का  भतीजा है ..
mehfil[6]ना तो तू शायर है , और ना ही शायर का भतीजा ..
तू तो सिर्फ मेरी , एक भूल का नतीजा है ....

सामने से आये हुए पहलवान मौन धारण कर लिए और निकल पड़े .
अब बारी आयी दुसरे पहलवान की मतलब शायर बाज की , जो कि अभी नयी नयी लेटेस्ट टेक्नालाजी की शायरी शुरू किये है . आते ही फायर किया .

ना तो तेरी जात है शायर की , 
ना तो तेरी औकात है शायर की ,
बोदूराम बोले , आओ मौलबी साहब सुनाते है अपनी जात पात शायर की ...

16 comments:

संगीता पुरी said...

सारे अच्‍छे पोस्‍टों की चर्चा हो गयी .. आभार!!

विनोद कुमार पांडेय said...

पकंज जी, आपकी ये चित्रों के साथ चिट्ठा चर्चा की प्रस्तुति इसे कमाल की बना देती है..आज भी बहुत बढ़िया मटेरियल सेलेक्ट करके लाएँ है आप...और धन्यवाद जी आज आपने तो हमारी भी फोटो चिट्ठा चर्चा पर चमका दिया..बहुत बहुत धन्यवाद पंकज जी..

Mithilesh dubey said...

भाई वाह बहुत खुब इस बार भी चर्चा मजेदार रही।

स्वप्न मञ्जूषा said...

आज के चिटठा चर्चा की छवि मनोहारी है
पंकज जी अब तो मेरे टिपण्णी की बारी है......

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

"चर्चा हिन्दी चिट्ठों की" दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होती जा रही है।
आपका परिश्रम रंग ला रहा है पंकज मिश्र जी!
चर्चा में लगीं सभी पोस्ट स्तरीय हैं।
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

दिगम्बर नासवा said...

SUNDAR CHARCHA HAI ..... AAJ TO HUM BHI SHAAMIL HAIN IS CHARCHA MEIN ... DHANYVAAD ...

AAPKE SHER BHI KMAAL KE HAIN ...

रश्मि प्रभा... said...

aapki charcha kai rachnaaon ke kareeb lati hai,shukriyaa

Meenu Khare said...

बहुत शानदार चर्चा और लिंक्स.

Arvind Mishra said...

सुरुचिपूर्ण बटोरन और कड़ियाँ !

Unknown said...

इस बहुत ही सुन्दर चर्चा के लिए धन्यवाद!

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

बढिया चर्चा..जिसके जरिए कईं अच्छे लिंक मिल गये....

निर्मला कपिला said...

vaahह आज तो चर्चा के साथ जलेबियाँ भी प्रोस रखी हैं हम ने तो कल ही खा ली थी। धन्यवाद चर्चा बहुत अच्छी लगी

अपूर्व said...

क्या बात है..इतनी फ़ुलझड़ियाँ?? दीवाली कब है..कब है दीवाली? ;-)

डा० अमर कुमार said...


अरे वाह, एक अनूठी चिट्ठाचर्चा यहाँ भी !
आज ही देखा, प्रसन्न तो हुये पर खिन्न भी हुये ।
हम आम ब्लागर्स और पाठकों को इसके प्रकाशन की सूचना से वँचित रहना पड़ा !
प्रयास रहेगा, पिछले सारी चर्चाओं को पढ़ने का, वैसे सरसरी बानगी तो एक स्वस्थ सँकेत दे रही है ।

Chandan Kumar Jha said...

अरे वाह !!! आज तो यहाँ मेरी भी चर्चा हो गयी, बहुत बहुत धन्यवाद पंकज जी और सारे लिंक्स अच्छे थे ।

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

बहुत ही सुन्दर और रोचक, हार्दिक शुक्रिया!

पसंद आया ? तो दबाईये ना !

Followers

जाहिर निवेदन

नमस्कार , अगर आपको लगता है कि आपका चिट्ठा चर्चा में शामिल होने से छूट रहा है तो कृपया अपने चिट्ठे का नाम मुझे मेल कर दीजिये , इस पते पर hindicharcha@googlemail.com . धन्यवाद
हिन्दी ब्लॉग टिप्स के सौजन्य से

Blog Archive

ज-जंतरम

www.blogvani.com

म-मंतरम

चिट्ठाजगत