नमस्कार , आज सोमवार है और जैसा कि आप जानते है आज हम प्रकाशीत करते है पहली पोस्ट किसी एक ब्लॉगर की और आज
अदा जी की पहली पोस्ट यहाँ प्रकाशीत कर रहा हु , अदा जी ने ताउजी के शोले में बसन्ती का भी रोल कर चुकी है और अपनी कविताओं को भी हर रोज ब्लॉग के माध्यम से हम तक पहुचाती है .
अदा जी ने अपने ब्लॉग " काव्य मंजूषा" पर पहली पोस्ट लिखी थी
अपनी नीयत नहीं मिलती
हम मसरूफ़ियत में भी रस्में उलफ़त निभाते हैं
और उन्हें बेरोज़गारी में भी फ़ुर्सत नहीं मिलती
कहने को तो सारी क़ायनात हमारी है,
बस उनके दीदार की ही जुगत नहीं मिलती
शहर में चर्चा हैं हमारी खुशकिस्मती का
एक उनसे ही अपनी किस्मत नहीं मिलती
जां जाए कि रहे वादा निभाएंगे हम
बस इस बात पे ही उनसे, अपनी नीयत नहीं मिलती
तो ये थी हमारी आज की मेहमान , मेरे साप्ताहीक पोस्ट ब्लागर की पहली पोस्ट के इस सोमवार के अंक में .
कल मै उपलब्ध नही रहुगा इसिलिये पोस्ट अभी कर दिया!!!
अब आज का नमस्कार
16 comments:
अदा जी का तहे दिल से स्वागत है आपको स्नेहाभिवादन !
I to ji kamaal ho gaya ...
ham aaj tak saikil nahi nahi chalaye hain aur ihaan ham scootar chala rahe hain...ka baat hain !!
bahut bahut dhanyawaad..
अच्छा लगा पढ़कर।
वाह वाह !!!!!!!!!
पंकज भाई !
आपका यह प्रयास
क्रमशः हर ब्लागर को
अपनी पहले पोस्ट की
पुनः संजोने का मौका मिलेगा ।
कमाल है
हर सोमवार आते ही
वह ब्लागर जो जानते हैं
कि आप किसी के पहले पोस्ट को
प्रकाशित करते हैं
एक लालित्य उनके मन में होना
स्वाभाविक होगा ....
कि
मेरा नम्बर कब आयेगा......!
बेहतर चर्चा । आभार ।
सुस्वागतम ।
अदाजी की अदागिरी को सलाम...!!!
अदा जी की कवितायें पढ़ता रहता हूँ । सुन्दर रचनायें हैं उनके व्लॉग पर । पहली पोस्ट भी लाजवाब है । आभार ।
Pehli baar garv se keh sakta hoon pankaj ji ki aapki is charcha ke saare links pehle se hi padhe the.
:)
kyun Ada ji?
Anumodan to kar do is baat ka !!
hahaha.
Par phir bhi accha laga aDaDi ki post ko kahin bhi dekh ke accha lagta hai !!
dhanyavaad pankaj ji .
पहली पोस्ट का कंसेप्ट बहुत ही अच्छा है. हर ब्लॉगर के लिए उसकी पहली पोस्ट बहुमूल्य होती है जब उसे हाइलाइट किया जाता है तो अच्छा लगना स्वाभाविक ही है. अदा जी की रचनाओं की मैं बड़ी प्रशँसक हूँ. उन्हे बधाई.
बहुत सुंदर कविता लिखती हैं अदा जी और एक बात बताएं..ताऊ की शोले मे अदा जी स्क्रिप्ट भी लिख चुकी हैं. और वो भी बहुत ही शानदार पोस्ट थी. बहुमुखी प्रतिभा है उनकी. शुभकामनाएं.
रामराम.
नीचे का कमेन्ट खुशदीप सहगल जी का है भूल से मिट गया था यहाँ पब्लिश कर रहा हु .
खुशदीप सहगल has left a new comment on your post "अदा जी की पहली पोस्ट(चर्चा हिन्दी चिट्ठो की": अच्छा ये बात है...तभी मैं कहूं शोले के बारे में अदाजी को इतनी जानकारियां कैसे हैं...ये...ताऊजी के शोले में...बसंती का कमाल निकला...
जय हिंद...
पहली पोस्ट ही लाजवाब है ।इनकी अदा के तो हम भी कायल हैं आभार और अदा जी को शुभकामनायें
पंकज मिश्र जी।
किसी भी ब्लॉगर की प्रथम पोस्ट को चर्चा में लाने की आपने ये अनूठी पहल की है, एतदर्थ आपका धन्यवाद और अदा जी को शुभकामनाएँ।
pahli post.......alag ahmiyat aur aapne uska samman kiya,bahut achha laga
बहुत लाजवाब!
Post a Comment