भारतेंदु हरिश्चंद जी( September 9, 1850 – January 6, 1885)
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल ।।
विविध कला शिक्षा अमित, ज्ञान अनेक प्रकार।
सब देसन से लै करहू, भाषा माहि प्रचार ।।
भाषा अपनी हिंदी , .
इसी कड़ी में हिमांशु जी ने आज भारतेंदु जी के याद में उनकी रचना कानून ताज़ीरात शौहर प्रकाशित किया है , आप लिंक पर क्लिक वहा जा सकते है .
सुनो मेरी वेदना
सूरजमुखी सी
समर्पित्
दिन भर ताकती हूँ
करती हूँ
तेरी किरणो से
अठखेलियाँ
पलकों मे सजा कर
कुछ सपने
छोटा बच्चा समझ के मुझको ना धमकाना रे
कुछ खोकर कुछ पाकर तुमको पहचाना
यह दुनिया है खेल खुदा का ये जाना.
यह दुनिया है खेल खुदा का ये जाना.
उसने दिल की जब से दीवारें ऊँची की
हमने भी तो छोड़ दिया वो मयखना..तेरे इश्क में - ओम आर्य प्यार का प्रतिदान रंजना (रंजू)
मैं हूँ अभी
इतना गतिमान
कि हूँ न्युटन के गति नियमों से परे
और इतना निरपेक्ष
कि आइंस्टीन है स्तब्ध.
पाती जो तेरे प्यार की तपिश
तो हिमखण्ड ना बन पाती
धूमती धुरी पर जैसे धरती
युगों युगों तक साथ तेरा निभाती
हमरा देश निरला
यहाँ वहा क्या कहे दिल को छु लेने वाला लेख , कविता सब कुछ
वफ़ा चली गईतो जफ़ा चिपक गई
जीने की ललक बढ़ी
मौत झलक गई
सोच की स्याही
से कलम सरक गई
ज़ेब तार-तार हुई
नियत भटक गई
किस शून्य में
छिप गए हो
कहाँ कहाँ ढूंढूं
किस अंतस को चीरूँ
जब से गए हो मुहँ मोड़कर
बादल हुए बेईमान सजनी ......
दरअसल इस साल पूरा उत्तर भारत भयंकर सूखे की चपेट में है। बादल बरसे मगर
इतनी देर से की कई फसलो ने तो दम ही तोड़ दिया। अब भला नाज़ुक और नफीस पान
इतनी गर्मी कैसे बर्दाश्त कर पाता सो आधी से ज़्यादा फसल चौपट हो गई। रही
सही कसर पान में लगी गिन्दार और दूसरी बिमारिओं ने पूरी कर दी। उधर पिछले
कुछ समय में कत्थे और छाली के दामो में काफ़ी वृद्धि हुई है। सो पान का
पत्ता आम आदमी के बस से बाहर की दौड़ लगा रहा है।
पुलिसिया लंगूर
हिमाचल प्रदेश बंदरों के आतंक से जूझ रहा है
6 comments:
खूबसूरत लिंक दिये हैं आपने । प्रत्येक प्रविष्टि की चर्चा किसी न किसी चित्र के साथ करना इसे सुन्दर बनाता है । आभार ।
बहुत सुंदर और चित्रमयी रंगीन चर्चा के लिये आभार.
रामराम.
आज हम पहली बार आपके ब्लॉग पर आये हैं
और अपने पोस्ट का चर्चा देख बहुत बहुत मुस्काये हैं..
आपका ह्रदय दे धन्यवाद है जी...
पहली बार आपका ब्लॉग देखा मेरे ब्लॉग का लिंक देने के लिए शुक्रिया
पंकज जी बहुत बडिया चर्चा रही आज भी आभार्
आपकी चर्चा के आयाम बढ़ते जा रहे है । सुन्दर चर्चा । आभार ।
Post a Comment