जैसा कि मै पहले बता चुका था कि हर सोमवार एक वरिष्ठ ब्लॉगर की पहली पोस्ट

इन्होने ब्लागिंग की शुरुआत की थी
गुरुवार, मार्च 02, २००६ को और लिखा था -
कई ब्लाग हिंदी मे देख कर मन किया कि मेरा भी एक ब्लाग होना चाहिये. अब
लिखूँ क्या...सोचा जहाँ तक मन की उडान जायेगी, वहाँ तक लिखता जाऊँगा और
नाम रखा उडन तश्तरी. बस लिखने लगा अपने एक मित्र के बारे मे और लिख रहा था
लिख रहा था... मगर ज्यादा ही लम्बा लिख गया, अब तो मेरी लेखनी आपको पढना
ही पडेगी.
कैसा लगा मेरा प्रयास जरूर बताये .
धन्यवाद
5 comments:
प्रयास से सब संभव है ।आभार ।
भाई मिश्राजी, आप यह बहुत बढिया काम कर रहे हैं. इस बहाने बहुत कुछ जानने का मौका मिलता है. आभार आपका. प्रयास जारी रहे.
रामराम.
DUNDAR [RAYAAS HAI PANKAJ JI ......... SMEER JI SE MULAAKAAT BHI ACHEE LAGI ....
ैअच्छा प्रयास है। शुभकामनायें
लो जी, अब हमने भी पढ़ ली अपनी पहली पोस्ट. :)
Post a Comment