शुरुआत एक हसीं शायरी के साथ जो की मूल रूप से बबली जी की रचना है .
कितना ख़ूबसूरत ये समा है,बारीश के बूंदों में खो रहा सारा जहान है, कुछ कहना चाहती है ये शायद, तभी तो दिल के करीब ये जहान है !
दूसरी तरफ एक और रचना दीपाली जी की तरफ से !
माफ़ करिए कुछ कापी नहीं होगा क्युकी यहाँ भी आशीष साहब का ताला लगा है .
यूँ जवानी लौट के आई...
ताउजी के ब्लॉग पर साप्ताहिक पत्रिका का 38 वां अंक आज प्रकाशित हुआ है . दुःख की बात ये है कि हमारेताउजी का स्वास्थ्य समस्या होने कि वजह से पत्रिका को एक छोटा विराम दिया जा रहा है . लेकिन हमेंआशा है कि पत्रिका पुनः नए रूप में प्रस्तुत होगी .
बाकी स्तम्भ पूर्ववत् रहेगे
ताउजी को शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना .
सतीश जी की पोस्ट पढ़ लीजिये आपको पता चल जाएगा कि सतीश जी को कब से समय और स्थानलिखने की आदत लगी है .
डा. शास्त्री जी ये रचना कर्ज जो चुकाना है
उधार की जिन्दगी
लौट आई है
फिर से पटरी पर.
पिंजरे का दर्द
युवा सोच युवा ख्याल पर कुलवंत जी का ये रचना.
उठा वो बिस्तर से
रोज की तरह
और उठाया
हठों तक लाया
चाय की प्याली को
हैरत में पड़ा,
देख उस अध-खाली को
मौन के खाली घर में से है ओम आर्य जी अपने कविता सिर्फ तुम पर है
आज बहूत दिन बाद आदी और लवी ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखा है
पिंजरे के पंछी रे , तेरा दर्द ना जाने कोय !हां ऐसा ही कुछ लिखी है कपिला निर्मला जी वैसे रचना ६ सितम्बर की है लेकिन अच्छा लगा तो लिख दिया आप भी पढिये .
पिंजरे का दर्द
युवा सोच युवा ख्याल पर कुलवंत जी का ये रचना.
मौन थी, माँ
आँख मलते हुए
उठा वो बिस्तर से
रोज की तरह
और उठाया
हठों तक लाया
चाय की प्याली को
हैरत में पड़ा,
देख उस अध-खाली को
मौन के खाली घर में से है ओम आर्य जी अपने कविता सिर्फ तुम पर है
क्लीन चिट की रहस्मय गाथा बता रहे है हमारे महफूज़ अली साहब
आईये जानें क्लीन चिट (Clean Chit) और क्लीन शीट (Clean Sheet) की रहस्यमय गाथा....?
हिमांशु जी बृक्ष चर्चा में आज बता रहे है मदार के बारे में . एक पूर्ण लेख उनके ब्लॉग पर
7 comments:
आदी और लवी की प्रविष्टियाँ सदा मन को हर्षित करती हैं । उनकी चर्चा का आभार । वृक्ष-दोहद की प्रविष्टियों की पहली बार कहीं किसी चर्चा मंच पर चर्चा हुई है । हार्दिक आभार ।
एक और मज़ेदार चर्चा.. हैपी ब्लॉगिंग
बहुत सुंदर चर्चा रही जी.
रामराम.
बहुत बडिया चर्चा बधाई
लाजवाब चर्चा है ब्लोगेर्स की ..........
यह चर्चा भी सुन्दर रही !!!!!!!!!!!!
बहुत खुब..
Post a Comment