Tuesday, September 22, 2009

एक ही उम्र मे सौ अक्स बन के रहता है (चर्चा हिन्दी चिट्ठो की )

नमस्कार .

आप सभी को ईद की ढेर सारी शुभकामनाये .

चर्चा शुरू करते है -
[3.jpg]
ईद मुबारक



गाव के लोग अब बैनर पर नहीं बल्की नेट पर अपने गाव की महिमा लिखते है आप यहाँ से पढ़ लीजिये पुरी बात



मुझे वो याद आते है
जिन्हें हम याद न आए..
slback



सुनते हैं उस पार कुहरा छाया है.

-समीर लाल ’समीर’


बबली जी आज फिर से एक शायरी प्रस्तुत किया है आप हाँ जाकर पढ़ सकते है



कौन बदल पाया है नसीबा
जिद अपनी बेमानी छोड़

रेत समय की क्या लिक्खूं
हसरत भरी जवानी छोड़

एक दिन तुझको भी जाना है
अपनी कोई निशानी छोड़


बेवकूफ जाहिल औरत


कैसे कोई करेगा तेरा भला

अमृता शेरगिल का तूने
नाम तक नहीं सुना

बमुश्किल तमाम बस इतना ही

जान सकी हो

चरजि गयी थी फेरी चरजन लागी री

कहें पद्माकर लवन्गन की लोनी लता


उधार खाते रहे हरदम

आप पैसे ना दें

यहाँ से ना टलें


ताकि फूटे हमारे करम

अटलजी ने कहा -"कैसे ?"




रामजी ने कहा - "ये जब चाहे मुझे अपने "एजेंडे" में रख लेते है ओर जब चाहे निकाल देते है ."



हुई राह मुश्किल तो क्या कर चले
कदम-दर-कदम हौसला कर चले

My Photo


उबरते रहे हादसों से सदा


मां तेरे रंग में रंग जांएगे,







मां तेरे ही हम गुण गाएंगे,




हम बच्चें तेरे हैं, तू है मैया,


मां पार लगा दे नैया, मां पार लगा दे नैया।




19 सितम्‍बर के विशेष ग्रहयोग से हिन्‍दी चिट्ठा जगत अछूता नहीं रह सका !!


कई दिन से रोटी मिली ही नहीं थी
सपने में देख रोटी डर ही गया


हुआ क्या बहू जो जल कर मरी है
अख़बार का रंग निखर ही गया

काली सी गाड़ी का पहिया चढ़ा था


लाल रंग आपको अखर ही गया


जब भी चूम लेता हूँMy Photo


श्वेत-श्याम तस्वीर में
तेरे होठों को,

अनजाने में छू गया था हाथ तेरा ,


पल को लगा मिल गया साथ तेरा



आओ, सबको गले लगाओ आज ईद है



सेवई खाओ और खिलाओ आज ईद है


बैर कोई दिल में पालो मेरे भाई


दुश्मन को भी पास बुलाओ आज ईद है



कितना अच्छा होता है जब
पास हमारे तुम होती हो

त्राण सदृश, अस्तित्व तुम्हारा, मुझको ढँक लेता है
दुःख, चिंता के हर प्रवेग को बाधित कर देता है

प्राणों को कर प्रणय सिन्धु, सुख की तरिणी खेता है

नटवर लाल का कारनामा
नहीं यह अप्रैल फूल नहीं है. ऐसा एक आमंत्रण मुझे -मेल से प्राप्त हुआ है
और सूचना है कि मेरा पता आयोजकों को देश के किसी युवा संगठन ने भेजा है.


जागो मेरे संकल्प मुझमें
कि भोग की कँटीली झाड़ियों में उलझे,
My Photo
भरपेट खाकर भी प्रतिपल भूख से तड़पते
स्वर्ण-पिंजर युक्त इस जीवन को
मुक्त करूँ कारा-बंधों से,
दग्ध करूँ प्रेम की अग्नि-शिखा में ।

हिन्दी साहित्य मंच






नदी का तट है वो फिर भी नदी सा बहता है ,


तेज़ धूप में उसमें महक है फूलों की ,


अपना दर्द जो बस आंसुओं से कहता है ,


अपने चिटके हुए आइने में देखता दुनिया ,


एक ही उम्र मे सौ अक्स बन के रहता है ,


जहाँ हर एक के हैं बंद दरो दरवाजे ,



खुली सड़क पे मस्त मौज जैसा बहता है ,


जिनके ताज अजायबघरों मे रखे हैं ,


उन्ही बुजुर्गों के टूटे किलों सा ढहता है ,


उसका लिखा हुआ हर लफ्ज़ ग़ज़ल होता है ,



8 comments:

Udan Tashtari said...

बहुत बढ़िया चर्चा. जारी रहो!!! अच्छा प्रयास है.

Arvind Mishra said...

शुरू तो कर दिया इस कठिन काम का अब निर्वाहने का व्रत भी लीजिये !

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत सुंदर और विस्तृत चर्चा. आभार.

रामराम.

निर्मला कपिला said...

आज की चर्चा बहुत बडिया है आज भी कई पोस्ट छूट गये थे अभी देखे है धन्यवाद्

Himanshu Pandey said...

चर्चा बेहतर है, तनिक विस्तार से भी । आभार ।

अपूर्व said...

वाह कई अनदेखी पोस्ट्स मिल जाती हैं आपकी चर्चा के बहाने..और चिट्ठाचर्चा का दायरा भी बढ़ता जा रहा है..बधाई..इस सराहनीय प्रयास के लिये..

Gyan Darpan said...

बहुत सुंदर और विस्तृत चर्चा. आभार.

स्वप्न मञ्जूषा said...

ham to bas yahi kahenge .
hamesha ki tarah zabardast hai ji.

पसंद आया ? तो दबाईये ना !

Followers

जाहिर निवेदन

नमस्कार , अगर आपको लगता है कि आपका चिट्ठा चर्चा में शामिल होने से छूट रहा है तो कृपया अपने चिट्ठे का नाम मुझे मेल कर दीजिये , इस पते पर hindicharcha@googlemail.com . धन्यवाद
हिन्दी ब्लॉग टिप्स के सौजन्य से

Blog Archive

ज-जंतरम

www.blogvani.com

म-मंतरम

चिट्ठाजगत